Snapdragon प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुए Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ स्मार्टफोन, जानें सभी बदलाव और भारत में कीमत

Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 plus Launched in India: गैलेक्सी S25 में 6.2 इंच की कॉम्पैक्ट डिस्प्ले है, जबकि S25+ में 6.7 इंच का बड़ा स्क्रीन दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite for Galaxy chip के साथ एंड्रॉयड 15 पर आधारित वन यूआई 7 इंटरफेस पर चलते हैं। कंपनी ने सात साल तक OS और सुरक्षा अपडेट का वादा किया है। बेस मॉडल में 128GB स्टोरेज के साथ 12GB रैम दी गई है।

Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 plus

Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 plus

Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 plus Launched in India: सैमसंग ने बुधवार को साल के पहले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Galaxy Unpacked) में सैमसंग गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25+ स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन कस्टम स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी चिपसेट और 12GB रैम के साथ आते हैं। बता दें कि इससे पहले वाली सीरीज को इन हाउस प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था। दोनों स्मार्टफोन में गैलेक्सी एआई फीचर्स का सपोर्ट है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स से लैस हैं। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित वन यूआई 7, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है।

ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S25 Ultra, 200MP कैमरा के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 plus Price: भारत में कीमत

भारत में सैमसंग गैलेक्सी S25 की कीमत 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 80,999 रुपये से शुरू होती है। इसके 12GB 512GB स्टोरेज की कीमत 92,999 रुपये है। वहीं गैलेक्सी S25+ (256GB) की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये और 12+512 GB की कीमत 111,999 रुपये है। स्मार्टफोन को 23 जनवरी यानी आज से ही प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 plus Specs: खासियत

सैमसंग गैलेक्सी S25 और S25+ फोन में उनके पिछले मॉडल्स (S24 और S24 Plus) की झलक मिलती है। गैलेक्सी S25 में 6.2 इंच की कॉम्पैक्ट डिस्प्ले है, जबकि S25+ में 6.7 इंच का बड़ा स्क्रीन दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite for Galaxy chip के साथ एंड्रॉयड 15 पर आधारित वन यूआई 7 इंटरफेस पर चलते हैं। कंपनी ने सात साल तक OS और सुरक्षा अपडेट का वादा किया है। बेस मॉडल में 128GB स्टोरेज के साथ 12GB रैम दी गई है।

Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 plus Camera: मिलता है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

दोनों डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है, जो 3x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। आगे की तरफ, दोनों हैंडसेट में f/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

एआई फीचर्स

सैमसंग ने वन यूआई 7 में एआई को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का दावा किया है। इसमें गूगल जेमिनी के "एआई एजेंट्स" फीचर्स शामिल हैं, जो यूजर्स को उनके फोन के साथ इंटरैक्शन को सरल और सहज बनाते हैं। गैलेक्सी S25 पर "जेनरेटिव एडिट" फीचर फोटो एडिटिंग टूल में अपग्रेड किया गया है, जो न केवल लोगों को हटाने में सक्षम है, बल्कि उनकी परछाई को भी हटा सकता है।

"नाउ ब्रीफ" फीचर यूजर्स को एक व्यक्तिगत दैनिक सारांश प्रदान करता है, और सैमसंग गैलरी अब नेचुरल लैंग्वेज के माध्यम से इमेज सर्च करने का विकल्प देती है। इसके अलावा, "पर्सनल डेटा इंजन" यूजर्स के डेटा का सुरक्षित रूप से एनालिसिस करता है, जिसमें सिक्योरिटी का खास ध्यान रखा गया है।

Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 plus Battery: बैटरी क्षमता और कनेक्टिविटी

सैमसंग गैलेक्सी S25 में 4,000mAh की बैटरी और 25W वायर्ड चार्जर चार्जिंग, जबकि गैलेक्सी S25+ में 4,900mAh की बड़ी बैटरी 45W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट है। दोनों फोन फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 (15W) और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के लिए वायरलेस पावरशेयर को सपोर्ट करते हैं। स्टैण्डर्ड मॉडल का वजन 162 ग्राम, जबकि प्लस मॉडल का वजन 190 ग्राम है। इन स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। दोनों मॉडल में धूल और पानी के रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited