Snapdragon प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुए Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ स्मार्टफोन, जानें सभी बदलाव और भारत में कीमत

Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 plus Launched in India: गैलेक्सी S25 में 6.2 इंच की कॉम्पैक्ट डिस्प्ले है, जबकि S25+ में 6.7 इंच का बड़ा स्क्रीन दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite for Galaxy chip के साथ एंड्रॉयड 15 पर आधारित वन यूआई 7 इंटरफेस पर चलते हैं। कंपनी ने सात साल तक OS और सुरक्षा अपडेट का वादा किया है। बेस मॉडल में 128GB स्टोरेज के साथ 12GB रैम दी गई है।

Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 plus

Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 plus Launched in India: सैमसंग ने बुधवार को साल के पहले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Galaxy Unpacked) में सैमसंग गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25+ स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन कस्टम स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी चिपसेट और 12GB रैम के साथ आते हैं। बता दें कि इससे पहले वाली सीरीज को इन हाउस प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था। दोनों स्मार्टफोन में गैलेक्सी एआई फीचर्स का सपोर्ट है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स से लैस हैं। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित वन यूआई 7, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है।

End Of Feed