Samsung Galaxy S25 सीरीज की लॉन्चिंग आज, स्मार्टफोन के साथ लॉन्च होंगे ये डिवाइस

Samsung Galaxy S25 Series Launch Today: सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 22 जनवरी यानी आज रात 11:30 बजे (IST) शुरू होगा और सैमसंग के आधिकारिक YouTube चैनल, न्यूजरूम वेबसाइट और आधिकारिक वेबसाइट पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। गैलेक्सी एस25, गैलेक्सी एस25 प्लस और गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा-तीनों में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy S25 Series

Samsung Galaxy S25 Series Launch Today: सैमसंग आज गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट में अपनी गैलेक्सी S25 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस25 प्लस और गैलेक्सी एस25 को लॉन्च किया जाएगा। यह सीरीज Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम-आधारित One UI 7 इंटरफेस के साथ आएगी, जिसमें बेहतर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स शामिल होंगे। इसके अलावा, कंपनी अपने पहले स्मार्ट ग्लास का प्रीव्यू कर सकती है, जिसका नाम Samsung XR है, जो Google के XR प्लेटफार्म पर काम करेगा और इसमें क्वालकॉम चिप होगी।

Galaxy Unpacked में क्या-क्या होगा लॉन्च

हमने कंपनी से गैलेक्सी एस25 स्लिम मॉडल के बारे में अफवाहें सुनी हैं, लेकिन इसे बाद में लॉन्च किया जा सकता है। यानी इस इवेंट में कंपनी अपने 3 स्मार्टफोन मॉडल गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस25 प्लस और गैलेक्सी एस25 को ही पेश करेगी। वहीं इसके अलावा Samsung XR और नया गैलेक्सी स्मार्टटैग वर्जन भी पेश किया जा सकता है। कंपनी गैलेक्सी रिंग को लेकर भी घोषणा कर सकती है।

End Of Feed