Samsung Galaxy S25 सीरीज की लॉन्च तारीख आई सामने, फीचर्स भी जानें

Samsung Galaxy S25 Series: अल्ट्रा के अलावा दो अन्य गैलेक्सी S25 मॉडल में संभवतः लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिल सकता है। तीनों मॉडल को LPDDR6 रैम और UFS 4.1 स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं S25 Ultra को फोन को 12MP की जगह 50MP के अल्ट्रा-वाइड कैमरा से लैस किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S24 Series (फाइल फोटो)

Samsung Galaxy S25 Series: सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज की अब तक लॉन्च तारीख सामने नई आई है लेकिन इस फोन के फीचर्स को लेकर लीक्स निकलकर आ रहे हैं। दावा है कि सीरीज को मामूली सुधार के अलावा कई दमदार फीचर्स और अपग्रेड के साथ पेश किया जा सकता है। बता दें कि गैलेक्सी S25 सीरीज में तीन मॉडल शामिल हो सकते हैं- गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25 प्लस और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा।

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को पहले से ही 2025 में बेहतरीन एंड्रॉइड फोन में से एक माना जा रहा है। हालांकि आधिकारिक लॉन्च की तारीख की घोषणा अभी बाकी है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि अपग्रेड में बड़ी स्क्रीन, अल्ट्रा-पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और बेहतर अल्ट्रा-वाइड कैमरा विकल्प शामिल हैं। इस फोन में 6.9 इंच की डिस्प्ले हो सकती है।

End Of Feed