Samsung Galaxy S25 सीरीज की लॉन्च तारीख आई सामने, फीचर्स भी जानें
Samsung Galaxy S25 Series: अल्ट्रा के अलावा दो अन्य गैलेक्सी S25 मॉडल में संभवतः लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिल सकता है। तीनों मॉडल को LPDDR6 रैम और UFS 4.1 स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं S25 Ultra को फोन को 12MP की जगह 50MP के अल्ट्रा-वाइड कैमरा से लैस किया जा सकता है।
Samsung Galaxy S24 Series (फाइल फोटो)
Samsung Galaxy S25 Series: सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज की अब तक लॉन्च तारीख सामने नई आई है लेकिन इस फोन के फीचर्स को लेकर लीक्स निकलकर आ रहे हैं। दावा है कि सीरीज को मामूली सुधार के अलावा कई दमदार फीचर्स और अपग्रेड के साथ पेश किया जा सकता है। बता दें कि गैलेक्सी S25 सीरीज में तीन मॉडल शामिल हो सकते हैं- गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25 प्लस और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा।
गैलेक्सी S25 अल्ट्रा
सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को पहले से ही 2025 में बेहतरीन एंड्रॉइड फोन में से एक माना जा रहा है। हालांकि आधिकारिक लॉन्च की तारीख की घोषणा अभी बाकी है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि अपग्रेड में बड़ी स्क्रीन, अल्ट्रा-पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और बेहतर अल्ट्रा-वाइड कैमरा विकल्प शामिल हैं। इस फोन में 6.9 इंच की डिस्प्ले हो सकती है।
सैमसंग के S25 अल्ट्रा में, माना जा रहा है कि कैमरा सिस्टम में बदलाव किया जाएगा। फोन को 12MP की जगह 50MP के अल्ट्रा-वाइड कैमरा से लैस किया जा सकता है। वहीं प्राइमरी कैमरा 200MP लेंस के साथ 5x ऑप्टिकल जूम के साथ ऑप्टिमाइज 50MP पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है। ये भी कहा जा रहा है कि नए चिपसेट के कारण इसकी कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
अल्ट्रा के अलावा दो अन्य गैलेक्सी S25 मॉडल में संभवतः लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिल सकता है। तीनों मॉडल को LPDDR6 रैम और UFS 4.1 स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। गैलेक्सी S25 में 4,000mAh की बैटरी, गैलेक्सी S25 प्लस में 4,900mAh की बैटरी और अल्ट्रा में 45W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है।
Samsung Galaxy S25 Series Launch date: कब होगी लॉन्चिंग
हालांकि सैमसंग ने अभी तक लॉन्च के लिए किसी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन जिस तरह से कंपनी ने अपनी प्रमुख एस सीरीज को रिलीज किया है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है गैलेक्सी एस25 सीरीज को 2025 में जनवरी और फरवरी के बीच रिलीज किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited