आने वाला है सैमसंग का पहला Slim स्मार्टफोन, कैमरा-डिस्प्ले-डिजाइन में होगा सबका 'Boss'

Samsung Galaxy S25 Slim: लीक्स के अनुसार, गैलेक्सी S25 स्लिम में Exynos 2500 या लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि गैलेक्सी S25 स्लिम में 6.7 इंच का डिस्प्ले होगा और यह गैलेक्सी AI फीचर्स के साथ आएगा।

Samsung Galaxy S24 Series

Samsung Galaxy S24 Series

Samsung Galaxy S25 Slim: सैमसंग कथित तौर पर अपने "स्लिम" फ्लैगशिप, गैलेक्सी S25 स्लिम को नए गैलेक्सी एस 25 सीरीज में शामिल करने वाली है। इस फोन को 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ पेश किया जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन को Apple के प्रत्याशित iPhone 17 Air से कुछ महीने पहले लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी अगले साल जनवरी या फरवरी की शुरुआत में अपनी सबसे दमदार गैलेक्सी S25 सीरीज लॉन्च करेगी।

क्या होगी Galaxy S25 Slim की खासियत

इस फोन को दमदार कैमरा और शानदार स्लिम डिजाइन में पेश किया जाएगा। X (पूर्व में Twitter) पर एक पोस्ट में , टिपस्टर आइस यूनिवर्स ने दावा किया है कि सैमसंग गैलेक्सी S25 स्लिम एक “अल्ट्रा” कैमरे से लैस होगा। यह संभवतः सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के जैसे ही क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है, जिसमें 200 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलता है।

ये भी पढ़ें: क्या रिकॉर्ड हो सकती है WhatsApp Calls, 90% लोगों को नहीं होगा पता

कितनी होगी कीमत

हालांकि, अब तक कंपनी की ओर से इस फोन को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। लीक्स में दावा किया गया है कि गैलेक्सी एस25 स्लिम सैमसंग का पिछले कई सालों में सबसे पतला और हल्का फ्लैगशिप मॉडल हो सकता है। डिजाइन और कीमत के मामले में यह फोन नियमित गैलेक्सी एस25 और गैलेक्सी एस25+ से नीचे हो सकता है। ऐसे में इस फोन को भारत में 80 हजार से भी कम कीमत में पेश किया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी S25 स्लिम से संभावित स्पेसिफिकेशन

लीक्स के अनुसार, गैलेक्सी S25 स्लिम में Exynos 2500 या लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि गैलेक्सी S25 स्लिम में 6.7 इंच का डिस्प्ले होगा और यह गैलेक्सी AI फीचर्स के साथ आएगा। अफवाहों के अनुसार, गैलेक्सी S25 स्लिम 2025 की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited