Samsung Galaxy S25 Ultra की स्पेसिफिकेशन लीक, मिल सकता है माइक्रो फोटोग्राफी का सपोर्ट

Samsung Galaxy S25 Ultra: पिछले लीक्स के आधार पर, गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में पिछले साल के गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के जैसा ही कैमरा हार्डवेयर होने की उम्मीद है। रियर कैमरा सेटअप में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 10 मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो लेंस, 50 मेगापिक्सल का 5x टेलीफोटो लेंस और बेहतर 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल हो सकता है।

Samsung Galaxy S25 Ultra

Samsung Galaxy S25 Ultra: सैमसंग इसी महीने अपने सबसे दमदार कैमरा फोन सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा को लॉन्च करने वाली है। इस फोन को 22 जनवरी को होने वाले अपने आगामी गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में पेश किया जाएगा। लेकिन लॉन्च से पहले ही इस फोन की लीक्स सामने आई हैं। लीक्स में दावा किया गया है कि नए गैलेक्सी अल्ट्रा में माइक्रो कैमरा का सपोर्ट मिलेगा।

कैमरे में क्या होगा बदलाव

टिप्स्टर अहमद क्वैदर की एक्स पोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में हाई-रिजॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है, जिससे यूजर्स को बेहतर क्लियरिटी और कम नॉइज के साथ वीडियो कैप्चर करने में मदद मिलेगी। यह पिछले मॉडलों की तुलना में एक महत्वपूर्ण अपग्रेड है और इससे यूजर्स के पूरे वीडियो रिकॉर्डिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

End Of Feed