Samsung Galaxy S25 Ultra में मिलेंगे ये फीचर्स, आईफोन को देगा टक्कर

Samsung Galaxy S25 Ultra: लीक्स रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में 6.9 इंच की स्क्रीन होगी, जो S24 अल्ट्रा के 6.8 इंच से थोड़ी बड़ी होगी। बता दें कि इस साल iPhone 16 Pro Max में भी 6.9 इंच की स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा s25 अल्ट्रा की ब्राइटनेस को भी अपग्रेड किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra

Samsung Galaxy S24 Ultra

Samsung Galaxy S25 Ultra: एप्पल ने अपनी आईफोन 16 सीरीज लॉन्च कर दी है, लेकिन अब सैमसंग की बारी है। सैमसंग जल्द अपने सबसे दमदार फोन सीरीज Galaxy S25 सीरीज को पेश करने वाला है। इस सीरीज के टॉप-ऑफ-द-लाइन स्मार्टफोन S25 Ultra से सैमसंग लवर्स को सबसे ज्यादा उम्मीदें होती है। चलिए जानते हैं कि इस फोन में आपको क्या-क्या अपग्रेड देखने मिल सकते हैं।

कब लॉन्च होगा Galaxy S25 Ultra?

हालांकि, फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को कब लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा को इस साल जनवरी में पेश किया था। ऐसे में अपकमिंग सीरीज को जनवरी 2025 में पेश किया जा सकता है। यानी पावरफुल डिवाइस लॉन्च होने में 2 से 3 महीने का ही समय बचा है।

कैसा होगा डिजाइन?

एक्स टिपस्टर @ऑनलीक्स के कोलैबोरेशन से एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट बताती है कि गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में थोड़ी पतली बॉडी और पतले बेजेल्स के साथ ज्यादा स्ट्रीमलाइन डिजाइन होगा। सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को एक फ्लैट डिजाइन में पेश किया जा सकता है, जिसमें सैमसंग पिक्सल 9 सीरीज की तरह पूरी तरह से फ्लैट ब्रिक डिजाइन मिल सकता है। अगर रियर डिजाइन की बात करें तो कैमरा रिंग्स में सेंसर के चारों ओर टेक्सचर्ड डिजाइन होने की उम्मीद है। रिंग्स की मोटाई गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में इस्तेमाल की गई रिंग्स से ज्यादा हो सकती है।

कैसा होगा डिस्प्ले

लीक्स रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में 6.9 इंच की स्क्रीन होगी, जो S24 अल्ट्रा के 6.8 इंच से थोड़ी बड़ी होगी। बता दें कि इस साल iPhone 16 Pro Max में भी 6.9 इंच की स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा s25 अल्ट्रा की ब्राइटनेस को भी अपग्रेड किया जा सकता है।

कैसा होगा कैमरा

सैमसंग S25 अल्ट्रा के कैमरा सेटअप में भी मुख्य बदलाव कर सकता है, जिसमें 10x ऑप्टिकल जूम भी शामिल है। इसके अलावा अल्ट्रा वाइड लेंस को 12MP सेंसर से बढ़ाकर 50MP सेंसर किया जा सकता है। वहीं एआई फीचर्स और इमेज-प्रोसेसिंग एल्गोरिदम अपग्रेड भी किया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited