भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S25 Ultra, 200MP कैमरा के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

Samsung Galaxy S25 Ultra Launched in India: सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा स्मार्टफोन टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम सिल्वरब्लू, और टाइटेनियम व्हाइटसिल्वर रंग में लॉन्च किया गया है। फोन में कस्टम स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी चिपसेट, 12GB तक रैम और 1TB तक की स्टोरेज दी गई है। इसमें 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है।

Samsung Galaxy S25 Ultra

Samsung Galaxy S25 Ultra Launched in India: सैमसंग ने बुधवार को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 सीरीज के तहत सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में इस फोन को पेश किया है। इसके साथ गैलेक्सी एस 25 और गैलेक्सी एस 25 प्लस को भी लॉन्च किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को कस्टम स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी चिपसेट से लैस किया गया है। इसमें 12GB रैम और 1TB तक स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। फोन में 200MP प्राइमरी कैमरा है, वहीं इस साल का मॉडल 50 मेगापिक्सल का अपग्रेडेड अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ आता है और यह स्मार्टफोन लॉग वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है, जैसा कि एप्पल iPhone 15 Pro और iPhone 16 Pro मॉडल्स में उपलब्ध है। चलिए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Samsung Galaxy S25 Ultra Price: सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा कीमत

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की शुरुआती कीमत $1,299 (लगभग ₹1,12,300) है, जिसमें 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज शामिल है। इसके अलावा, 12GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट भी उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत क्रमशः $1,419 (लगभग ₹1,22,700) और $1,659 (लगभग ₹1,43,400) रखी गई है। भारत में इसकी कीमत ₹1,29,999 से शुरू होती है। 12GB/512GB वेरियंट की कीमत 1,41,999 रुपये और 12GB/1TB स्टोरेज की कीमत 1,65,999 रुपये है।

End Of Feed