भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S25 Ultra, 200MP कैमरा के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स
Samsung Galaxy S25 Ultra Launched in India: सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा स्मार्टफोन टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम सिल्वरब्लू, और टाइटेनियम व्हाइटसिल्वर रंग में लॉन्च किया गया है। फोन में कस्टम स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी चिपसेट, 12GB तक रैम और 1TB तक की स्टोरेज दी गई है। इसमें 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है।
Samsung Galaxy S25 Ultra
Samsung Galaxy S25 Ultra Launched in India: सैमसंग ने बुधवार को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 सीरीज के तहत सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में इस फोन को पेश किया है। इसके साथ गैलेक्सी एस 25 और गैलेक्सी एस 25 प्लस को भी लॉन्च किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को कस्टम स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी चिपसेट से लैस किया गया है। इसमें 12GB रैम और 1TB तक स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। फोन में 200MP प्राइमरी कैमरा है, वहीं इस साल का मॉडल 50 मेगापिक्सल का अपग्रेडेड अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ आता है और यह स्मार्टफोन लॉग वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है, जैसा कि एप्पल iPhone 15 Pro और iPhone 16 Pro मॉडल्स में उपलब्ध है। चलिए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Samsung Galaxy S25 Ultra Price: सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा कीमत
सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की शुरुआती कीमत $1,299 (लगभग ₹1,12,300) है, जिसमें 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज शामिल है। इसके अलावा, 12GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट भी उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत क्रमशः $1,419 (लगभग ₹1,22,700) और $1,659 (लगभग ₹1,43,400) रखी गई है। भारत में इसकी कीमत ₹1,29,999 से शुरू होती है। 12GB/512GB वेरियंट की कीमत 1,41,999 रुपये और 12GB/1TB स्टोरेज की कीमत 1,65,999 रुपये है।
यह स्मार्टफोन टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम सिल्वरब्लू, और टाइटेनियम व्हाइटसिल्वर रंग में लॉन्च किया गया है। फोन को कंपनी की वेबसाइट पर टाइटेनियम जेडग्रीन, टाइटेनियम जेटब्लैक और टाइटेनियम पिंकगोल्ड रंगों में भी खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन 7 फरवरी से उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy S25 Ultra Specs: सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा एंड्रॉयड 15 पर आधारित One UI 7 इंटरफेस के साथ आता है। यह गैलेक्सी एआई फीचर्स से लैस है। सॉफ्टवेयर अपडेट की बात करें तो फोन में सात साल तक एंड्रॉयड ओएस और सुरक्षा अपडेट मिलने का वादा किया गया है। फोन में कस्टम स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी चिपसेट, 12GB तक रैम और 1TB तक की स्टोरेज दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में 6.9 इंच का (1,400x3,120 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 1Hz-120Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले में कोर्निंग गोरिल्ला आर्मर 2 प्रोटेक्शन है।
Samsung Galaxy S25 Ultra Camera: सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जिसमें 2x इन-सेंसर ज़ूम, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और f/1.7 अपर्चर है। इसके अलावा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है, जिसमें 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/1.9 अपर्चर है। 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा 5x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ आता है, और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ दिया गया है। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ मिलता है।
Samsung Galaxy S25 Ultra Battery: सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा बैटरी
गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग (बॉक्स में चार्जर नहीं मिलता है) को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही, यह फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 (15W) और वायरलेस पावरशेयर फीचर के साथ आता है। फोन का वजन 218 ग्राम है। इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC, UWB, GPS और USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट है। हैंडसेट सैमसंग के S पेन स्टाइलस को भी सपोर्ट करता है और इसे पानी और धूल से बचाने के लिए IP68 रेटिंग मिली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited