Samsung फिर दोहराएगा दो साल पुरानी गलती? Galaxy S26 के साथ करेगा खिलवाड़!

Samsung Galaxy S26 Series: पिछले 5 सालों से कंपनी Galaxy S Ultra को स्नैपड्रैगन के साथ पेश कर रही है। लेकिन बेस वेरियंट, प्लस वेरियंट यानी Galaxy S24 और Galaxy S24 Plus जैसे फोन को एक्सनस प्रोसेसर से लैस किया था, जिसको लेकर सैमसंग के इस मॉडल के मुकाबले इसके पुराने मॉडल (Galaxy S23) को ज्यादा पसंद किया जा रहा था।

Samsung फिर दोहराएगा दो साल पुरानी गलती? Galaxy S26 के साथ करेगा खिलवाड़!

Samsung Galaxy S26 Series: सैमसंग यूजर्स के बीच Exynos बनाम Snapdragon की बहस जारी है। 2020 से, सैमसंग ने दो गैलेक्सी एस लाइनअप लॉन्च किए हैं जो विशेष रूप से क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन चिप्स का उपयोग करते हैं। जो यूजर्स को काफी पसंद भी आए हैं। लेकिन इसके बाद भी कंपनी अपनी पुरानी गलती दोहरा सकती है। लेटेस्ट लीक में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग नई गैलेक्सी एस 26 सीरीज को Exynos चिपसेट के साथ पेश कर सकती है।

क्या Exynos चिप्स के साथ आएगी Galaxy s26 Series?

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गैलेक्सी S26 लाइनअप में सैमसंग के Exynos चिप्स की वापसी होगी। लीकर जुकनलोसरेवे (Jukanlosreve) ने एक्स पर खुलासा किया है कि "एक्सिनोस 2600 वापस आ रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि गैलेक्सी S26 सीरीज Exynos और Snapdragon प्रोसेसर दोनों वैरिएंट में उपलब्ध हो सकती है।

दावा है कि Exynos 2600 को सैमसंग के हाईटेक 2nm प्रोसेस नोड का उपयोग करके डेवलप किया जा रहा है। अगर ऐसा होता है, तो सैमसंग 2nm चिप वाले फोन लॉन्च करने वाला पहला OEM होगा। यह प्रोसेस पुराने चिपसेट से 15-25% अधिक एनर्जी एफिशियंट हो सकता है। हालांकि, पहले की तरह अल्ट्रा वेरियंट को स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।

Exynos बनाम Snapdragon

बता दें कि सैमसंग हर साल अपनी Galaxy S सीरीज लॉन्च करता है, जिसमें बेस वेरियंट, प्लस वेरियंट और अल्ट्रा वेरियंट को पेश किया जाता है।

ये भी पढ़ें: अप्रैल 2025 में धूम मचाने आ रहे हैं Samsung, Vivo के नए स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट

पिछले 5 सालों से कंपनी Galaxy S Ultra को स्नैपड्रैगन के साथ पेश कर रही है। लेकिन बेस वेरियंट, प्लस वेरियंट यानी Galaxy S24 और Galaxy S24 Plus जैसे फोन को एक्सनस प्रोसेसर से लैस किया था, जिसको लेकर सैमसंग के इस मॉडल के मुकाबले इसके पुराने मॉडल (Galaxy S23) को ज्यादा पसंद किया जा रहा था।

स्नैपड्रैगन के साथ Galaxy S23 मॉडल अभी मार्केट में अच्छा परफॉर्म कर रहा है। यही कारण था कि कंपनी इस साल किए Galaxy S25 और Galaxy S25 प्लस को स्नैपड्रैगन से लैस किया। लेकिन अब कंपनी फिर से अपनी पुरानी गलती दोहरा सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited