भारत में इस दिन लॉन्च होंगे Samsung Galaxy Flip 6, कैमरा-बैटरी की जानकारी हुई लीक

Samsung Galaxy Z Fold 6, Flip 6: सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट में अपने लेटेस्ट जनरेशन के फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। उम्मीद है कि इस इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 के साथ-साथ सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3, गैलेक्सी बड्स 3 प्रो, गैलेक्सी रिंग, गैलेक्सी वॉच 7 और गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा जैसे नए एक्सेसरीज भी शामिल होंगे।

Image: Smartprix/Onleaks

Samsung Galaxy Z Fold 6, Flip 6: यदि आप भी सैमसंग से फैन हैं और गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। सोशल मीडिया के जरिए सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Samsung Galaxy Unpacked Event) की जानकारी सामने आई है। इसी इवेंट में कंपनी अपने गैलेक्सी जेड फोल्ड 6, गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 फोन को पेश करेगी। जाने-माने टिप्सटर इवान ब्लास ने इस इवेंट की पहले से ही अनुमानित तारीख की पुष्टि की है।

कब लॉन्च होंगे Samsung Galaxy Z Fold 6, Flip 6

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इवान ब्लास ने इवेंट की तारीख लीक की है। टिप्सटर के अनुसार, गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 10 जुलाई, 2024 को निर्धारित है, जो इस साल पेरिस में होगा। यह दक्षिण कोरिया में सुबह 10 बजे और भारत में शाम 6:30 बजे से शुरू होगा। बता दें कि अब तक सैमसंग ने इवेंट की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

End Of Feed