भारत में इस दिन लॉन्च होंगे Samsung Galaxy Flip 6, कैमरा-बैटरी की जानकारी हुई लीक
Samsung Galaxy Z Fold 6, Flip 6: सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट में अपने लेटेस्ट जनरेशन के फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। उम्मीद है कि इस इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 के साथ-साथ सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3, गैलेक्सी बड्स 3 प्रो, गैलेक्सी रिंग, गैलेक्सी वॉच 7 और गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा जैसे नए एक्सेसरीज भी शामिल होंगे।
Image: Smartprix/Onleaks
Samsung Galaxy Z Fold 6, Flip 6: यदि आप भी सैमसंग से फैन हैं और गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। सोशल मीडिया के जरिए सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Samsung Galaxy Unpacked Event) की जानकारी सामने आई है। इसी इवेंट में कंपनी अपने गैलेक्सी जेड फोल्ड 6, गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 फोन को पेश करेगी। जाने-माने टिप्सटर इवान ब्लास ने इस इवेंट की पहले से ही अनुमानित तारीख की पुष्टि की है।
कब लॉन्च होंगे Samsung Galaxy Z Fold 6, Flip 6
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इवान ब्लास ने इवेंट की तारीख लीक की है। टिप्सटर के अनुसार, गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 10 जुलाई, 2024 को निर्धारित है, जो इस साल पेरिस में होगा। यह दक्षिण कोरिया में सुबह 10 बजे और भारत में शाम 6:30 बजे से शुरू होगा। बता दें कि अब तक सैमसंग ने इवेंट की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
Galaxy Unpacked 2024 Event: क्या-क्या लॉन्च करेगा सैमसंग
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट में अपने लेटेस्ट जनरेशन के फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। उम्मीद है कि इस इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 के साथ-साथ सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3, गैलेक्सी बड्स 3 प्रो, गैलेक्सी रिंग, गैलेक्सी वॉच 7 और गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा जैसे नए एक्सेसरीज भी शामिल होंगे।
Samsung Galaxy Z Flip 6: संभावित स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 10 मेगापिक्सल के फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिल सकता है। फोन में पहले से बड़ी बैटरी (4,000mah) और 25 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
इसके अलावा फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 फॉर गैलेक्सी प्रोसेसर होगा जो 3.9GHz की अधिकतम क्लॉक स्पीड देगा। फोन में पिछले साल की तरह ही 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिलने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited