32GB स्टोरेज से लैस हो सकती हैं सैमसंग गैलेक्सी वॉच 7 और गैलेक्सी वॉच 7 अल्ट्रा, जानें फीचर्स

Samsung Galaxy Watch 7, Galaxy Watch 7 Ultra: गैलेक्सी वॉच 6 में 5nm चिपसेट दिया गया था जबकि गैलेक्सी वॉच 7 सीरीज में 3nm प्रोसेसर मिलेगा। इनमें 32GB स्टोरेज दिए जाने की संभावना है। सैमसंग अल्ट्रा मॉडल को एप्पल के Watch Ultra 2 के मुकाबले मार्केट में उतार सकता है।

Image: Samsung

Samsung Galaxy Watch 7, Galaxy Watch 7 Ultra: सैमसंग अपनी नई जनरेशन गैलेक्सी वॉच की घोषणा अगले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में कर सकता है। नई गैलेक्सी वॉच 7 सीरीज के तरह सैमसंग गैलेक्सी वॉच 7 और गैलेक्सी वॉच 7 अल्ट्रा आ सकती हैं। लॉन्चिंग से पहले ही दावा किया जा रहा है कि इन वॉच को 32 जीबी रैम से लैस किया जाएगा। इसके अलावा वॉच सीरीज 7 में 3NM चिपसेट मिल सकता है।

Samsung Galaxy Watch 7, Galaxy Watch 7 Ultra: स्पेसिफिकेशन हुए लीक

सैमसंग गैलेक्सी वॉच 7 सीरीज लाइनअप के स्पेसिफिकेशन वेब पर लीक हो गए हैं। लीक्स के अनुसार, गैलेक्सी वॉच 7 और गैलेक्सी वॉच 7 अल्ट्रा को 3nm प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। वहीं सैमसंग गैलेक्सी वॉच 7 को 40mm और 44mm साइज में पेश किए जाने की संभावना है, जबकि गैलेक्सी वॉच 7 अल्ट्रा को सिंगल 47mm साइज और टाइटेनियम केस में पेश किया जा सकता है।

End Of Feed