Samsung लाया किफायती स्मार्टवॉच, Super AMOLED के साथ मिलेगी IP68 रेटिंग

Samsung Galaxy Watch FE: सैमसंग गैलेक्सी वॉच एफई में .2 इंच का राउंड शेप सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 396 x 396 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला है। डिस्प्ले के साथ सफायर ग्लास की प्रोटेक्शन मिलती है। वॉच की पावर की बात करें तो इसमें डुअल कोर Exynos W920 चिपसेट, 1.5GB की रैम और 16GB की स्टोरेज मिलता है।

Samsung Revealed New Galaxy Watch FE

Samsung Galaxy Watch FE: सैमसंग ने अपनी किफायती स्मार्टवॉच सैमसंग गैलेक्सी वॉच FE को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। यह दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज द्वारा स्मार्टवॉच का पहला 'फैन एडिशन' (FE) वर्जन है। स्मार्ट वियरेबल 1.2 इंच सुपर AMOLED स्क्रीन, डुअल-कोर Exynos W920 चिपसेट और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग से लैस है। वॉच में कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी मिलते हैं। सैमसंग स्मार्टवॉच में 16GB की स्टोरेज भी है।

Samsung Galaxy Watch FE: कीमत और उपलब्धता

कंपनी के अनुसार, वॉच को जल्द खरीदारी के लिए उपलब्ध किया जाएगा, लेकिन कोई तारीख नहीं बताई गई है। वॉच को एल्युमीनियम बॉडी और 40 मिमी साइज के साथ तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, पिंक गोल्ड और सिल्वर में पेश किया गया है। अब तक Samsung Galaxy Watch FE की कीमत की जानकारी भी सामने नई आई है। कंपनी 24 जून तो इसे भारत में लॉन्च कर सकती है।

End Of Feed