Samsung ने भारत में लॉन्च किया फौलादी स्मार्टफोन, लोहे जैसी मजबूती के साथ 5G का सपोर्ट, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy XCover 7 rugged Smartphone launched in india: सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 7 को दो एडिशन और सिंगल 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है। यह 1.5 मीटर तक की गिरावट को झेल सकता है और 1.5 मीटर तक फ्रेश पानी में 30 मिनट तक डूबा रह सकता है।

Samsung Galaxy XCover 7

Samsung Galaxy XCover 7 rugged Smartphone: स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने अपने फौलादी स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी XCover7 रगेड स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन को पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। इसे भारत में स्टैंडर्ड एडिशन और एंटरप्राइज एडिशन में उपलब्ध किया गया है। फोन में वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग और मजबूती के लिए मिलिट्री-ग्रेड (MIL-STD-810H) मिलता है। इसके अलावा फोन में रिप्लेसेबल बैटरी और 50MP रियर कैमरा मिलता है।

संबंधित खबरें

Samsung Galaxy XCover 7 rugged phone: कीमत

संबंधित खबरें

सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 7 को दो एडिशन और सिंगल 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है। इसके स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 27,208 रुपये, जबकि एंटरप्राइज एडिशन की कीमत 27,530 रुपये है। स्टैंडर्ड एडिशन के साथ एक साल की वारंटी जबकि एंटरप्राइज एडिशन के साथ दो साल की वारंटी मिलती है। इसे सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन EPP पोर्टल के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed