25 अक्टूबर को लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy Z Fold 6 Ultra, जानें फीचर्स

Samsung Galaxy Z Fold 6 Ultra: लीक हुए पोस्टर में 'स्पेशल एडिशन' गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 बताया गया है, जिससे इस बारे में अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या यह लंबे समय से अफवाह वाले गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 अल्ट्रा या मौजूदा मॉडल के एक अलग स्पेशल एडिशन है। लीक में दावा है कि फोन को 18 अक्टूबर को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Ultra (image-samsung)

Samsung Galaxy Z Fold 6 Ultra: सैमसंग जल्द अपने सबसे दमदार फोल्डेबल फोन गैलेक्सी Z फोल्ड 6 अल्ट्रा को लॉन्च कर सकता है। बता दें कि कंपनी इसी साल जुलाई में गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और फ्लिप 6 को पेश कर चुकी है। बाद में जुलाई में एक और लीक ने सुझाव दिया गया है कि फोन अक्टूबर, 2024 में लॉन्च होगा। अब, गैलेक्सी Z फोल्ड अल्ट्रा की जानकारी कथित तौर पर एक रिटेलर के माध्यम से ऑनलाइन सामने आई है।

जानें कब लॉन्च होगा फोन

एक कोरियाई रिटेलर ने कथित तौर पर एक पोस्टर शेयर किया है जो गैलेक्सी फोल्ड 6 स्पेशल एडिशन नामक फोल्डेबल की लॉन्च तारीफ और प्री-ऑर्डर की जानकारी की खुलासा करता है। यह फोन गैलेक्सी Z फोल्ड 6 अल्ट्रा हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि रिटेलर की लिस्टिंग को तुरंत हटा दिया गया था, लेकिन X (पहले ट्विटर) पर एक यूजर ने एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें कथित तौर पर ये लॉन्च डिटेल्स दी गई हैं। इसने आगे की जानकारी शेयर की जिसमें मॉडल नंबर SM-F958 शामिल है जिसे अल्ट्रा वेरिएंट से जोड़ा गया है।
End Of Feed