भारत में खरीदारी के लिए उपलब्ध हुए Samsung Z Fold 6, Z Flip 6, जानें कीमत और ऑफर्स
Galaxy Z Fold 6, Galaxy Z Flip 6: सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी वॉच Z फ्लिप 6 दोनों ही क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, 12GB रैम और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस हैं। दोनों फोन में दमदार कैमरा और शानदार डिस्प्ले का सपोर्ट है।
Samsung Galaxy AI phone
Galaxy Z Fold 6, Galaxy Z Flip 6: दक्षिण कोरियाई दिग्गज सैमसंग ने बुधवार को भारत में उपभोक्ताओं के लिए अपनी छठी जनरेशन के फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 6, Galaxy Z Flip 6 को खरीदारी के लिए उपलब्ध कर दिया है। इन स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है। कंपनी ने फोल्डेबल स्मार्टफोन के अलावा वॉच 7, वॉच अल्ट्रा, गैलेक्सी बड्स 3 सीरीज को भी पहली बार खरीदारी के लिए उपलब्ध किया है।
ये भी पढ़ें: Meta AI In Hindi: अब हिंदी में आपके सवालों के जवाब देगा मेटा एआई, ChatGPT को मिलेगी टक्कर
Samsung Galaxy Z Fold 6, Galaxy Z Flip 6: की कीमत
- Samsung Galaxy Z Fold 6 (12GB + 256GB)- 1,64,999 रुपये
- Samsung Galaxy Z Fold 6 (12GB + 512GB)- 1,76,999 रुपये
- Samsung Galaxy Z Fold 6 (12GB + 1TB)- 2,00,999 रुपये
- Samsung Galaxy Z Flip 6 (12GB + 256GB)- 1,09,999 रुपये
- Samsung Galaxy Z Flip 6 (12GB + 512GB)- 1,21,999 रुपये
Samsung Galaxy Watch 7 की कीमत
40mm सैमसंग गैलेक्सी वॉच 7 के स्टैंडर्ड वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये और इसके सेल्युलर वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। वहीं, 44mm गैलेक्सी वॉच 7 के स्टैंडर्ड वेरियंट की कीमत 32,999 रुपये और LTE वर्जन की कीमत 36,999 रुपये है। छोटा मॉडल क्रीम और ग्रीन शेड्स में आता है, जबकि बड़ा विकल्प ग्रीन और सिल्वर कलर वेरिएंट में आता है।
Samsung Watch Ultra और Samsung Galaxy Buds 3 Series की कीमत
वहीं सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा की कीमत भारत में 59,999 रुपये है। यह टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम व्हाइट शेड्स में उपलब्ध है। सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 की कीमत 14,999 रुपये और गैलेक्सी बड्स 3 प्रो की कीमत भारत में 19,999 रुपये है। बड्स 3 सीरीज सिल्वर और व्हाइट कलर में आती है।
Samsung Galaxy Z Fold 6, Galaxy Z Flip 6: स्पेसिफिकेशन
नए फोल्डेबल गैलेक्सी जेड सीरीज के अब तक के सबसे पतले और हल्के डिवाइस हैं। गैलेक्सी जेड सीरीज भी बेहतर आर्मर एल्युमिनियम और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से लैस है, जो इसे अब तक की सबसे टिकाऊ गैलेक्सी जेड सीरीज बनाता है। गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 में एआई फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें नोट असिस्ट, कंपोजर, स्केच टू इमेज, इंटरप्रेटर, फोटो असिस्ट और इंस्टेंट स्लो-मो जैसी महत्वपूर्ण चीजें शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited