धमाल मचाने को तैयार Samsung, 2025 में लॉन्च करेगा इन्वर्टर AC के एक दर्जन से अधिक मॉडल

Samsung AC: सैमसंग एक दशक पहले आरएसी खंड की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी थी और वित्त वर्ष 2014-15 में उसकी बाजार हिस्सेदारी 15 प्रतिशत से अधिक थी। लेकिन मोबाइल फोन, स्मार्ट टीवी, एलईडी डिस्प्ले जैसे उच्च-वृद्धि वाले क्षेत्रों पर कंपनी का ध्यान केंद्रित होने के बाद इस खंड में वह अपनी पकड़ गंवा बैठी।

Samsung AC (image-istock)

Samsung AC: सैमसंग इंडिया अब आवासीय एयर कंडीशनर (AC) मार्केट में वापसी करने की योजना बना रही है। इस साल गर्मियों में एयर कंडीशनर (एसी) की बिक्री में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई थी। इसे ध्यान में रखते हुए सैमसंग भी अगले कुछ सप्ताह में अपने 2025 लाइनअप के लिए इन्वर्टर एसी के एक दर्जन से अधिक मॉडल उतारने की योजना बना रही है।

इंडस्ट्री के एक अंदरूनी सूत्र ने पीटीआई-भाषा को यह जानकारी दी। सूत्र ने कहा कि सैमसंग के ‘रूम एयर कंडीशनर’ (आरएसी) में बीस्पोक एआई जैसे स्मार्ट फीचर मौजूद होंगे जो प्रीमियम एसी खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को लक्षित करेंगे।

सैमसंग एक दशक पहले आरएसी खंड की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी थी और वित्त वर्ष 2014-15 में उसकी बाजार हिस्सेदारी 15 प्रतिशत से अधिक थी। लेकिन मोबाइल फोन, स्मार्ट टीवी, एलईडी डिस्प्ले जैसे उच्च-वृद्धि वाले क्षेत्रों पर कंपनी का ध्यान केंद्रित होने के बाद इस खंड में वह अपनी पकड़ गंवा बैठी।

End Of Feed