Samsung ने पेश किया ये नया कार्ड, कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स पर ग्राहकों को मिलेगी छूट

Samsung ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर अपना पहला क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इससे ग्राहकों को सभी प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत तक कैशबैक मिलेगा।

Samsung Axis Credit Card

मुख्य बातें
ग्राहकों को सभी सैमसंग प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर सालभर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा
मिलने वाले बेनिफिट्स सैमसंग के रेगुलर ऑफर्स के अलावा होंगे
ये EMI और नॉन-EMI दोनों ही ट्राजैक्शन्स पर लागू होंगे

Samsung और Axis बैंक ने मिलकर एक नए को-ब्रैंडेड क्रेडिट कार्ड को भारत में लॉन्च किया है। ये नया Samsung-Axis बैंक क्रेडिट कार्ड Visa पावर्ड होगा और यूजर्स को कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट्स जैसे कई बेनिफिट्स भी मिलेंगे। Samsung-Axis बैंक क्रेडिट कार्ड Signature और Infinite वाले दो वेरिएंट में आएगा। दोनों ही कार्ड्स के अपने बेनिफिट होंगे।

Samsung-Axis बैंक क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स और ऑफर्स:

सैमसंग-एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए ग्राहकों को सभी सैमसंग प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर सालभर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। खास बात ये होगी कि इस कार्ड के जरिए मिलने वाले बेनिफिट्स सैमसंग के रेगुलर ऑफर्स के अलावा होंगे। ये EMI और नॉन-EMI दोनों ही ट्राजैक्शन्स पर लागू होंगे।

End Of Feed