Samsung ने एक साथ लॉन्च किए तीन नए मॉनिटर लाइनअप, शानदार गेमिंग के साथ मिलेगा AI फीचर्स का सपोर्ट

Samsung Smart Monitors With AI Powered Features: नए ओडिसी ओएलईडी मॉडल में सैमसंग ओएलईडी सेफगार्ड+ टेक्नोलॉजी है, जो बर्न-इन को रोकने के लिए दुनिया की पहली पल्सेटिंग हीट पाइप टेक्नोलॉजी है। इसमें डायनैमिक कूलिंग सिस्टम भी है जो पुराने ग्रेफाइट शीट मेथड से पांच गुना बेहतर है। ओडिसी ओएलईडी G6 में फ्री सिंक प्रीमियम प्रो टेक्नोलॉजी जीपीयू और नई ओएलईडी ग्लेयर फ्री टेक्नोलॉजी मिलती है।

Samsung Smart Monitors

Samsung Smart Monitors (Image credit-Samsung)

Samsung Smart Monitors With AI Powered Features: इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने भारत में अपने 2024 लाइनअप में ओडिसी ओएलईडी गेमिंग मॉनिटर, स्मार्ट मॉनिटर्स और व्यू फिनिटी मॉनिटर्स लॉन्च किए हैं। इन मॉनिटर्स को कई नए और एआई फीचर्स से लैस किया गया है। कंपनी का कहना है कि ओडिसी ओएलईडी G6 और स्मार्ट मॉनिटर लाइनअप बेहतर एंटरटेनमेंट फीचर्स से साथ आते हैं जबकि एआई पावर्ड स्मार्ट मॉनिटर M8 और व्यूफिनिटी लाइनअप वर्कस्टेशन के लिए बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं।

Samsung Odyssey OLED Series:: बर्न-इन प्रिवेंशन फीचर्स के साथ विजुअल एक्सीलेंस

ओडिसी ओएलईडी G6 मॉनिटर में 27 इंच का QHD रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलता है. इसके साथ 16:9 आस्पेक्ट रेशियो, 360Hz रिफ्रेश रेट और 0.03ms GtG रिस्पॉन्स टाइम मिलता है। कंपनी का कहना है कि नए ओडिसी ओएलईडी मॉडल में सैमसंग ओएलईडी सेफगार्ड+ टेक्नोलॉजी है, जो बर्न-इन को रोकने के लिए दुनिया की पहली पल्सेटिंग हीट पाइप टेक्नोलॉजी है। इसमें डायनैमिक कूलिंग सिस्टम भी है पुराने ग्रेफाइट शीट मेथड से पांच गुना बेहतर है। ओडिसी ओएलईडी G6 में फ्री सिंक प्रीमियम प्रो टेक्नोलॉजी जीपीयू और नई ओएलईडी ग्लेयर फ्री टेक्नोलॉजी मिलती है।

Smart Monitor M8: क्रिस्टल क्लियर वीडियो और ऑडियो के लिए एआई प्रोसेसिंग

नया स्मार्ट मॉनिटर लाइनअप मॉडल में M8 (M80D मॉडल), M7 (M70D मॉडल) और M5 (M50D मॉडल) शामिल हैं। अपग्रेड किए गए 32 इंच 4K UHD स्मार्ट मॉनिटर M8 में NQM एआई प्रोसेसर के साथ नए एआई फीचर्स शामिल हैं। एआई अपस्केलिंग कम रिजॉल्यूशन वाले कंटेंट को 4K क्वालिटी में देखने की सुविधा देता है। इसमें एक्टिव वॉयस एम्पलीफायर प्रो बैकग्राउंड न्वाइज का एनालिसिस कर संवाद को साफ सुनने योग्य बनाता है।
स्मार्ट मॉनिटर M8 में 360 ऑडियो मोड का सपोर्ट है, जो गैलेक्सी बड्स के साथ काम करता है। इसमें बिल्ट-इन स्लिम फिट कैमरा सैमसंग डेक्स के साथ वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। वहीं स्मार्ट मॉनिटर M7 दो स्क्रीन साइज 32 इंच और 43 इंच में आता है। स्मार्ट मॉनिटर M5 27 इंच और 32 इंच FHD रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन के साथ आते हैं।

Samsung Monitors Price: कीमत और उपलब्धता

  • ब्लैक कलर में ओडिसी OLED G6 92,399 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा।
  • स्मार्ट मॉनिटर सीरीज 15,399 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी।
  • व्यूफिनिटी रेंज के मॉनिटर्स 21,449 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगे।
  • सभी मॉनिटर 5 जून, 2024 से सैमसंग ई-स्टोर पर उपलब्ध होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited