लाखों के Samsung फोन्स जीतने का गोल्डन चांस, Galaxy Fold से Flip तक सब शामिल
Samsung ने दिल्ली के कनाट प्लेस मार्केट में उत्तर भारत का सबसे बड़ा एक्सपीरियंस सेंटर खोला है जिसका नाम Premium Experience Store है. यहां से खरीदारी करने पर भाग्यशाली विजेताओं को लाखों के प्रोडक्ट्स जीतने का मौका मिलेगा.
यहां स्मार्टथिंग्स के साथ इसकी मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी की झलक भी पेश की गई है।
- सैमसंग प्रीमियम एक्सपीरियंस स्टोर खुला
- लागों के सैमसंग फोन जीतने का मौका
- गैलेक्सी फोल्ड से फ्लिप तक सब शामिल
Samsung Premium Experience Store: सैमसंग इंडिया ने 28 जनवरी को दिल्ली के कनॉट प्लेस में नॉर्थ इंडिया के सबसे बड़े प्रीमियम एक्सपीरियंस स्टोर का उद्घाटन किया है। राजधानी के बीचों बीच स्थित सैमसंग के इस नए एक्सपीरियंस स्टोर में कनेक्टेड लिविंग, स्मार्टफोन, ऑडियो, गेमिंग, लाइफस्टाइल स्क्रीन और वियरेबल्स जैसे मजेदार जोन के साथ सैमसंग की पूरे प्रोडक्ट इकोसिस्टम को शोकेस किया गया है। इसके साथ ही यहां स्मार्टथिंग्स के साथ इसकी मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी की झलक भी पेश की गई है।
अगली पीढ़ी के सैमसंग प्रोडक्ट्स का शानदार एक्सपीरियंस
संबंधित खबरें
यह स्टोर दिल्ली में शॉपिंग की सबसे फेमस जगहों में से एक कनॉट प्लेस में स्थित है। 100 से भी ज्यादा वर्षों की समृद्ध विरासत को अपने भीतर समेटे कनॉट प्लेस आज के समय में जेन जी और मिलेनियल्स का प्रमुख सेंटर है। यह सैमसंग स्टोर अगली पीढ़ी के सैमसंग प्रोडक्ट्स का एक शानदार एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इस स्टोर से खरीदारी करने वाले पहले 500 में से 5 भाग्यशाली ग्राहकों को गैलेक्सी जेड फोल्ड4 या गैलेक्सी जेड फ्लिप4 जीतने का मौका मिलेगा। वहीं, 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च करने वाले पहले 200 ग्राहकों को हर खरीदारी पर निश्चित उपहार मिलेगा।
2X लॉयल्टी पॉइंट का लाभ उठाने का मौका
पहले दो दिनों, यानी 28-29 जनवरी को स्टोर पर आने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी स्मार्टफोन, टैबलेट, वियरेबल, लैपटॉप, टीवी और डिजिटल अप्लायंसेस पर 10 पर्सेंट तक का अडिशनल कैशबैक और 30 जनवरी से 4 फरवरी के बीच पूरे सैमसंग प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर 2X लॉयल्टी पॉइंट का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही 9 फरवरी से 15 फरवरी के बीच चुनिंदा गैलेक्सी डिवाइस खरीदने पर ग्राहक 2,999 रुपये में गैलेक्सी बड्स2 पा सकते हैं।
उत्तर भारत का सबसे बड़ा सैमसंग एक्सपीरियंस स्टोर
दिल्ली के कनॉट प्लेस में सैमसंग एक्सपीरियंस स्टोर का उद्घाटन करते हुए सैमसंग इंडिया के सीनियर डायरेक्टर सुमित वालिया ने कहा कि हमें एक नया सैमसंग एक्सपीरियंस स्टोर खोलकर बेहद खुशी हो रही है। दिल्ली का दिल कहा जाने वाला कनॉट प्लेस नए जोश, विविध संस्कृतियों और समृद्ध विरासत से भरपूर एक पॉपुलर प्लेस है। यह उत्तर भारत का सबसे बड़ा सैमसंग एक्सपीरियंस स्टोर है, जहां सैमसंग डिवाइसेज के सबसे बड़े पोर्टफोलियो को शोकेस किया गया है। इस नए स्टोर के साथ, हमारा लक्ष्य प्रत्येक ग्राहक, खासतौर पर जेन जी और मिलेनियल्स को सैमसंग के बेस्ट प्रोडक्ट की पेशकश करने के साथ उन्हें कनेक्टेड लिविंग, गेमिंग और लाइफस्टाइल स्क्रीन जैसे अनुभव से रोमांचित करना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरे वाला स्मार्टफोन, सिर्फ इतनी कीमत में हुआ लॉन्च
ChatGPT Down: दुनियाभर में ठप पड़ा AI चैटबॉट, असाइनमेंट नहीं बना पा रहे यूजर का झलका दर्द
रिलायंस जियो का New Year धमाका, लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान, फ्री मिलेगा 500GB डेटा
90% भारतीय कंपनियों में बढ़ रहा AI का इस्तेमाल, क्लाउड आने से बढ़ रहा चलन
WhatsApp Bharat Yatra: छोटे बिजनेस को पर्सनल ट्रेनिंग देगा व्हाट्सएप, शहर-शहर करेगा यात्रा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited