लाखों के Samsung फोन्स जीतने का गोल्डन चांस, Galaxy Fold से Flip तक सब शामिल

Samsung ने दिल्ली के कनाट प्लेस मार्केट में उत्तर भारत का सबसे बड़ा एक्सपीरियंस सेंटर खोला है जिसका नाम Premium Experience Store है. यहां से खरीदारी करने पर भाग्यशाली विजेताओं को लाखों के प्रोडक्ट्स जीतने का मौका मिलेगा.

यहां स्मार्टथिंग्स के साथ इसकी मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी की झलक भी पेश की गई है

मुख्य बातें
  • सैमसंग प्रीमियम एक्सपीरियंस स्टोर खुला
  • लागों के सैमसंग फोन जीतने का मौका
  • गैलेक्सी फोल्ड से फ्लिप तक सब शामिल

Samsung Premium Experience Store: सैमसंग इंडिया ने 28 जनवरी को दिल्ली के कनॉट प्लेस में नॉर्थ इंडिया के सबसे बड़े प्रीमियम एक्सपीरियंस स्टोर का उद्घाटन किया है। राजधानी के बीचों बीच स्थित सैमसंग के इस नए एक्सपीरियंस स्टोर में कनेक्टेड लिविंग, स्मार्टफोन, ऑडियो, गेमिंग, लाइफस्टाइल स्क्रीन और वियरेबल्स जैसे मजेदार जोन के साथ सैमसंग की पूरे प्रोडक्ट इकोसिस्टम को शोकेस किया गया है। इसके साथ ही यहां स्मार्टथिंग्स के साथ इसकी मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी की झलक भी पेश की गई है।

संबंधित खबरें

अगली पीढ़ी के सैमसंग प्रोडक्ट्स का शानदार एक्सपीरियंस

संबंधित खबरें

यह स्टोर दिल्ली में शॉपिंग की सबसे फेमस जगहों में से एक कनॉट प्लेस में स्थित है। 100 से भी ज्यादा वर्षों की समृद्ध विरासत को अपने भीतर समेटे कनॉट प्लेस आज के समय में जेन जी और मिलेनियल्स का प्रमुख सेंटर है। यह सैमसंग स्टोर अगली पीढ़ी के सैमसंग प्रोडक्ट्स का एक शानदार एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इस स्टोर से खरीदारी करने वाले पहले 500 में से 5 भाग्यशाली ग्राहकों को गैलेक्सी जेड फोल्ड4 या गैलेक्सी जेड फ्लिप4 जीतने का मौका मिलेगा। वहीं, 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च करने वाले पहले 200 ग्राहकों को हर खरीदारी पर निश्चित उपहार मिलेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed