कचोरी-समोसा की तरह बिका सैमसंग का यह स्मार्टफोन, 2.5 लाख लोगों ने की प्री-बुकिंग, DSLR से कम नहीं कैमरा
Samsung Galaxy S24 Series: सैमसंग गैलेक्सी S24 को 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। इस कीमत पर 8GB + 256GB वेरियंट मिलता है। वहीं 8GB + 512GB मॉडल की कीमत भारत में 89,999 रुपये है।
Samsung Galaxy S24 Series
Samsung Galaxy S24 Series: कीमत
सैमसंग गैलेक्सी S24 को 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। इस कीमत पर 8GB + 256GB वेरियंट मिलता है। वहीं 8GB + 512GB मॉडल की कीमत भारत में 89,999 रुपये है। गैलेक्सी S24 एम्बर येलो, कोबाल्ट वॉयलेट और ओनिक्स ब्लैक रंगों में आता है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी S24+ की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये और सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये है। वहीं इसके 12GB + 512GB की कीमत 1,39,999 रुपये और 12GB + 1TB वेरिएंट की कीमत 1,59,999 रुपये है। यह फोन टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम वॉयलेट और टाइटेनियम ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।
गैलेक्सी एस24 सीरीज की प्री-बुकिंग पर ऑफर्स
गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा और गैलेक्सी एस24 प्लस की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 22,000 रुपये का लाभ मिलेगा और गैलेक्सी एस24 की प्री-बुकिंग करने वालों को 15,000 रुपये का लाभ मिलेगा। गैलेक्सी एस24 डिवाइस की बिक्री 31 जनवरी से शुरू होगी।
गैलेक्सी एस24 सीरीज की स्पेसिफिकेशन
'मेड इन इंडिया' गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस24 प्लस और गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन इंडस्ट्री में पहली बार लाइव ट्रांसलेट, इंटरप्रेटर, चैट असिस्ट, नोट असिस्ट और ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट जैसे एआई फीचर्स के साथ आते हैं। गूगल के साथ जेस्चर-संचालित 'सर्कल टू सर्च' के साथ, यूजर्स फ्रेंडली, हाई क्वालिटी सर्च रिजल्ट देखने के लिए गैलेक्सी एस24 की स्क्रीन पर किसी भी चीज को सर्कल, हाइलाइट, स्क्रिबल या टैप कर सकते हैं। गैलेक्सी एस24 सीरीज का 'प्रोविज़ुअल इंजन' एआई-संचालित टूल का एक व्यापक सूट है जो इमेज कैप्चरिंग क्षमताओं को बदल देता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited