AI पर दांव लगा रहा सैमसंग, नए इनोवेशन और अवसर पर करेगा काम

Samsung Sees New Opportunity in AI: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस चेयरमैन और सीईओ हान जोंग-ही ने कहा, "हालांकि इस साल व्यापक आर्थिक कारकों में अनिश्चितताएं बढ़ने की संभावना है, लेकिन अगली पीढ़ी के तकनीकी नवाचारों, जैसे कि पूर्ण पैमाने पर एआई युग, के माध्यम से नए अवसर भी बढ़ेंगे।"

samsung electronics

samsung electronics

तस्वीर साभार : IANS

Samsung Sees New Opportunity in AI: मेमोरी चिप बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने बुधवार को कहा कि इस साल व्यापक आर्थिक अनिश्चितताएं बढ़ने की संभावना है, लेकिन आर्टिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के उभरने के साथ एक नए अवसर को अपनाने की बात कही है। कंपनी ने कहा कि टिकाऊ विकास के लिए एआई और नए व्यवसायों में तकनीकी नवाचार का विस्तार करने के प्रयास जारी रखेंगे।

ये भी पढ़ें: खतरे में iPhone यूजर्स, सरकार ने जारी की हाई रिस्क वार्निंग, तुरंत करें ये काम

एआई युग में नए अवसर

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस चेयरमैन और सीईओ हान जोंग-ही ने शेयरधारकों की वार्षिक बैठक में कहा, "हालांकि इस साल व्यापक आर्थिक कारकों में अनिश्चितताएं बढ़ने की संभावना है, लेकिन अगली पीढ़ी के तकनीकी नवाचारों, जैसे कि पूर्ण पैमाने पर एआई युग, के माध्यम से नए अवसर भी बढ़ेंगे।"

एआई में करेंगे नए इनोवेशन

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हान ने शेयरधारकों से कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज टिकाऊ विकास के लिए एआई और नए व्यवसायों में तकनीकी नवाचार का विस्तार करने के प्रयास जारी रखेंगे।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की कमाई

हान ने कहा कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने 2023 के लिए 9.8 ट्रिलियन वोन (7.3 अरब अमेरिकी डॉलर) मूल्य का लाभांश देने की योजना बनाई है। पिछले साल, सेमीकंडक्टर की सुस्त मांग के कारण सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने 15.48 लाख करोड़ वॉन का शुद्ध लाभ कमाया, जो एक साल पहले की तुलना में 72.2 प्रतिशत कम है। पिछले साल बिक्री सालाना आधार पर 14.3 फीसदी गिरकर 258.93 लाख करोड़ वॉन की रह गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited