MWC 2024 में दिखी सैमसंग गैलेक्सी रिंग की झलक, सेहत का रखेगी ध्यान, फीचर्स कर देंगे हैरान

Samsung Galaxy Ring: गैलेक्सी रिंग में 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, एक SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन) सेंसर, एक स्लीप मॉनिटरिंग ट्रैकर और कई अन्य फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स हैं। दावा है कि गैलेक्सी रिंग में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर भी मिल सकता है।

Samsung Galaxy Ring

Samsung Galaxy Ring: टेक दिग्गज सैमसंग ने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में अपनी सैमसंग गैलेक्सी रिंग की पहली झलक पेश की है। सैमसंग ने कहा कि गैलेक्सी रिंग तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि उसका सैमसंग हेल्थ प्लेटफॉर्म स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण बातों पर नजर रखने के लिए गैलेक्सी रिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके अलावा कंपनी के एआई सूट को भी इसके व्यापक पोर्टफोलियो में विस्तार किया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी रिंग की खासियत

गैलेक्सी रिंग में 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, एक SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन) सेंसर, एक स्लीप मॉनिटरिंग ट्रैकर और कई अन्य फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स हैं। दावा है कि गैलेक्सी रिंग में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर भी मिल सकता है। यह सैमसंग हेल्थ प्लेटफॉर्म से कनेक्ट होगा, जिसे पहले की रिपोर्ट्स के अनुसार नया और आधुनिक बनाया जा रहा है।

अलग-अलग साइज और कलर में होगी लॉन्च

सैमसंग ने कहा कि गैलेक्सी रिंग को प्लैटिनम सिल्वर, सिरेमिक ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। वहीं रिंग को 5 से 13 साइज में पेश किया जाएगा। इससे हर कोई इसका इस्तेमाल कर सकेगा। कंपनी ने बताया कि गैलेक्सी रिंग को एक नए हेल्थ फॉर्म फैक्टर के रूप में पेश किया जाएगा।

End Of Feed