CES 2024 में सैमसंग का धमाका, दुनिया को दिखाई डुअल-फोल्डिंग डिस्प्ले की झलक

Samsung Dual-Folding Display At CES 2024: यह यूनिक फीचर यूजर्स को बंद होने पर भी फोन की फुल स्क्रीन का उपयोग करने में सक्षम बनाती है, जिससे मेन हाई-डेफिनिशन कैमरे के साथ सेल्फी लेने जैसे फीचर मिलते है।

Samsung Dual-Folding Display

Samsung Dual-Folding Display At CES 2024: स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने लास वेगास में इस सप्ताह शुरू हुए सीईएस 2024 में अपने अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन की डिस्प्ले की झलक दिखाई है। डिस्प्ले की खास बात यह है कि इसे दोनों तरह फोल्ड किया जा सकता है। कंपनी अपने आगानी जेड फ्लिप 6 के साथ इस डिस्प्ले को पेश करने वाली है। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन डिस्प्ले 360-डिग्री फोल्डिंग क्षमता का दावा करता है, जिससे यूजर्स डिवाइस को पूरी तरह से पीछे की ओर मोड़ सकते हैं।

पांच साल पहले पेश किया था फोल्डेबल फोन

End Of Feed