Galaxy S24 Series Camera Features: में मिलेगा AI सपोर्ट वाला कैमरा, कंपनी ने दिखाई गैलेक्सी एआई की पावर

Galaxy S24 Series Camera Features: गैलेक्सी S24 अल्ट्रा को S23 अल्ट्रा के मुकाबले दमदार कैमरा सेटअप से लैस किया जाएगा। नए फोन में 8K में शूटिंग के दौरान 5x जूम और सिंगल टेक में 10x जूम का सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही इसमें 5x जूम के साथ पोर्ट्रेट शूट करने की सुविधा भी मिल सकती है।

Samsung Galaxy S24 Series

Galaxy S24 Series Camera Features: स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग अपने नई फ्लैगशिप फोन सीरीज सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज को जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज को 17 जनवरी को पेश किया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज एआई की क्षमताओं से लैस किया जाएगा। कंपनी ने आगामी लाइनअप को टैगलाइन "जूम विद गैलेक्सी एआई" के साथ पोस्ट किया है और एआई जूम की पावर को भी दिखाया है। यानी गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा में शानदार कैमरा फीचर होने की उम्मीद है।

जूम विद गैलेक्सी एआई (Zoom with Galaxy AI)

End Of Feed