Solve for Tomorrow 2024: सैमसंग इंडिया ने विजेताओं की घोषणा की, इस टीम को मिले 50 लाख रुपये

Samsung Solve for Tomorrow 2024 competition: 2010 में अमेरिका में पहली बार लॉन्च किया गया "सॉल्व फॉर टुमॉरो" कार्यक्रम अब दुनिया भर के 63 देशों में सक्रिय है और इसने ग्लोबल स्तर पर 2.3 मिलियन से अधिक युवा इनोवेटर्स को शामिल किया है।

Solve for Tomorrow 2024

Samsung Solve for Tomorrow 2024 Competition: सैमसंग इंडिया ने कंपनी की प्रमुख राष्ट्रीय शिक्षा और नवाचार प्रतियोगिता 'सॉल्व फॉर टुमॉरो 2024' के तीसरे संस्करण के लिए विजेता टीमों, इको टेक इनोवेटर और मेटल की घोषणा की। असम के गोलाघाट से इको टेक इनोवेटर को स्कूल ट्रैक में सामुदायिक चैंपियन घोषित किया गया , जबकि कर्नाटक के उडुपी से मेटल ने युवा ट्रैक में पर्यावरण चैंपियन का खिताब जीता।

मेटल को मिला 50 लाख रुपये का अनुदान

इको टेक इनोवेटर, जिसने गैर-दूषित पीने योग्य पेयजल तक समान पहुंच के बारे में एक विचार विकसित किया, जिसको प्रोटोटाइप एडवांसमेंट के लिए 25 लाख रुपये का अनुदान मिला। वहीं मेटल, जिसने भूजल से आर्सेनिक हटाने की तकनीक विकसित की, को आईआईटी-दिल्ली में इनक्यूबेशन के लिए 50 लाख रुपये का अनुदान मिला।
End Of Feed