ट्रिपल फोल्डेबल फोन लॉन्च करेगा Samsung, Huawei को देगा टक्कर

Samsung Tri-Fold Phone: चाइनीज कंपनी हुवावे में तीन फोल्डिंग वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसके बाद फोल्डेबल फोन की दिग्गज कंपनी सैमसंग भी ट्राई-फोल्ड फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि सैमसंग के अलावा Xiaomi , Honor और Oppo जैसे अन्य स्मार्टफोन निर्माता भी अपने ट्राई-फोल्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन पर काम कर रहे हैं।

Samsung Tri-Fold Phone (Image-Youtube/abhijeet mishra)

Samsung Tri-Fold Phone: एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग एक ट्राई-फोल्ड फोन पर काम कर रहा है जिसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि हाल ही में चाइनीज कंपनी Huawei ने दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड फोन लॉन्च किया, जिसके बाद दुनियाभर में ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को लेकर चर्चाएं बढ़ गई हैं। ऐसे में अब सैमसंग की तैयारी अपने प्रतिद्वंद्वी Huawei से आगे निकलने की होगी।

सैमसंग ट्राई-फोल्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन

ZDNet कोरिया की रिपोर्ट (कोरियाई में) में इंडस्ट्री सोर्स का हवाला देते हुए कहा गया है कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स एक इंट्री लेवलक्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन के साथ-साथ एक "ट्राई-फोल्ड मॉडल" को जारी करने पर विचार कर रहा है - ये दोनों फोन कंपनी द्वारा 2025 में जारी किए जा सकते हैं। रिपोर्ट मं एक सूत्र का हवाला देते हुए दावा किया गया है कि सैमसंग ट्राई-फोल्ड फोन का काम भी शुरू कर दिया गया है।

End Of Feed