सैमसंग विजन AI का फस्ट लुक आया सामने, जाने क्या गदर मचाएगी कंपनी

Samsung Vision AI and New Innovations at First Look 2025: कंपनी ने विजन एआई के अलावा स्मार्टटीवी को भी पेश किया है। फ्लैगशिप नियो QLED 8K QN990F में कई बेहतरीन एडवांसमेंट्स दिए गए हैं, जिसमें 8K AI अपस्केलिंग, ऑटो HDR रीमास्टरिंग प्रो, अडेप्टिव साउंड प्रो और कलर बूस्टर प्रो शामिल हैं।

Samsung Vision AI

Samsung Vision AI

Samsung Vision AI and New Innovations at First Look 2025: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2025 (CES 2025) में, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने सैमसंग विजन एआई (Samsung Vision AI) को पेश किया। यह कंपनी की एआई-संचालित स्क्रीन टेक्नोलॉजी है, जो इसे नेक्स्ट लेवल पर ले जाती है। विजन एआई अपने लाइनअप में पर्सनलाइज, आसान कनेक्टिविटी और एडवांस मनोरंजन फीचर्स को एकीकृत करके टीवी को एडेप्टिव और इंटेलिजेंस साथी में बदल देता है, जिसमें नियो क्यूएलईडी, ओएलईडी, क्यूएलईडी और द फ्रेम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: सिर्फ कपल्स नहीं इन लोगों की भी OYO में नो-एंट्री! जानें नियम

विजन एआई की खासियत

  • क्लिक टू सर्च: ऑन-स्क्रीन कंटेंट के बारे में तुरंत जानकारी।
  • लाइव ट्रांसलेशन: ग्लोबल कंटेंट के लिए रीयल-टाइम सबटाइटल ट्रांसलेशन।
  • जेनरेटिव वॉलपेपर: पर्सनलाइज, डायनामिक स्क्रीन आर्ट।

विजन एआई स्मार्टथिंग्स के साथ भी एकीकृत होता है, जो घरेलू अपडेट के लिए होम इनसाइट्स और प्रियजनों की निगरानी के लिए पालतू और पारिवारिक देखभाल जैसे फीचर्स प्रदान करता है। ऑन-डिवाइस एआई फोटो और साउंड की क्वालिटी को और बेहतर बनाता है, जो पर्यावरण के हिसाब से ऑप्टिमाइज हो जाता है।

QLED 8K QN990F हुई पेश

कंपनी ने विजन एआई के अलावा स्मार्टटीवी को भी पेश किया है। फ्लैगशिप नियो QLED 8K QN990F में कई बेहतरीन एडवांसमेंट्स दिए गए हैं, जिसमें 8K AI अपस्केलिंग, ऑटो HDR रीमास्टरिंग प्रो, अडेप्टिव साउंड प्रो और कलर बूस्टर प्रो शामिल हैं, जो NQ8 AI Gen3 प्रोसेसर से लैस है। इसका अल्ट्रा-स्लिम डिज़ाइन परफॉरमेंस और एलिगेंस को एक साथ लाता है।

सैमसंग ने अपने आर्ट स्टोर का विस्तार 3,000 से ज्यादा क्यूरेटेड कामों तक कर दिया है, जो अब नियो QLED, QLED और माइक्रो LED स्क्रीन पर उपलब्ध हैं। कंपनी ने फ्रेम प्रो को भी पेश किया, जो नियो QLED तकनीक और लचीले इंस्टॉलेशन के लिए वायरलेस वन कनेक्ट के साथ कला और मनोरंजन को बढ़ाता है।

Samsung Premiere 5

सैमसंग ने प्रीमियर 5, पहला इंटरेक्टिव ट्रिपल-लेजर अल्ट्रा-शॉर्ट-थ्रो प्रोजेक्टर और माइक्रो LED ब्यूटी मिरर भी डिस्प्ले किया, जो AI का उपयोग करके पर्सनलाइज ब्यूटी इनसाइट्स संबंधी जानकारी प्रदान करता है। सैमसंग प्रीमियर 5 में इंडस्ट्री का पहला इंटरैक्टिव ट्रिपल-लेजर अल्ट्रा-शॉर्ट-थ्रो (UST) प्रोजेक्टर है। प्रीमियर 5 एक इंटरैक्टिव टच फीचर पेश करता है, जिससे यूजर्स सीधे स्क्रीन से जुड़ सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited