...तो ऐसा होगा Samsung Z Fold 5? फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन में मिल सकती है यह खास चीज
Samsung Z Fold 5, Samsung Flagship Foldable Smartphone Latest Update: रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा, नए फोन के एस-पेन के लिए एक समर्पित स्लॉट के साथ आने की उम्मीद है।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः प्रिंस डोगरा)
Samsung Z Fold 5, Samsung Flagship Foldable Smartphone Latest Update: जानी-मानी टेक कंपनी सैमसंग के आने वाले फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर चर्चाओं का बाजार फिलहाल गर्म है। सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और इन-बिल्ट स्टाइलस पेन (एस पेन) स्लॉट हो सकता है। "सैममोबाइल" की रिपोर्ट की मानें तो आगामी जेड फोल्ड 5 के इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है।
108 एमपी का मुख्य कैमरा डिवाइस को थोड़ा भारी बना सकता है, जिससे इसका वजन लगभग 275 ग्राम हो जाएगा। गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 का वजन 263 ग्राम है। मुख्य कैमरा 64 एमपी कैमरा के साथ 2 गुणा ऑप्टिकल जूम और 12 एमपी अल्ट्रावाइड शूटर के साथ होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा, नए फोन के एस-पेन के लिए एक समर्पित स्लॉट के साथ आने की उम्मीद है।
इस बीच, यह बताया गया कि गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 में 'ड्रॉपलेट' स्टाइल हिंज की सुविधा होने की संभावना है, जो इसके डिस्प्ले क्रीज को कम करेगा। टिपस्टर आइस यूनिवर्स के अनुसार, टेक दिग्गज आंतरिक रूप से डिजाइन को 'डंबल' हिंज के रूप में संदर्भित करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited