Ai के जरिए आवाज बदलकर ठगे 50 हजार रुपये, स्कैम के नए तरीके से ऐसे रहें सावधान

Ai Scam: एआई की मदद से ठगी का नया मामला दिल्ली के यमुना विहार इलाके से सामने आया है। स्कैमर्स ने आर्टिफिशल इंटेलीजेंस के जरिये एक युवक की फेक आवाज तैयार की और उसके जरिये उसके चाचा 50 हजार रुपए वसूल लिए। जब चाचा की भतीजे से बात हुई तब जाकर ठगी का खुलासा हुआ है।

Ai Scam

Ai Scam: डिजिटल वर्ल्ड और एआई के जमाने में ऑनलाइन स्कैम और ठगी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। अब दिल्ली के यमुना विहार से ठगी का एक और नया मामला सामने आया है, जिसमें ठगी के लिए एआई का इस्तेमाल किया गया है। स्कैमर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आवाज को बदला और 50 हजार रुपये की ठगी करने में कामयाब हो गया है। चलिए जानते हैं ठगी का हाईटेक तरीका और इससे बचने का तरीका भी जानेंगे।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें: आपके लिए भी खतरनाक हो सकता है डीपफेक, ऐसे करें पहचान
संबंधित खबरें

एआई की मदद से ऐसे हुई ठगी

एआई की मदद से ठगी का नया मामला दिल्ली के यमुना विहार इलाके से सामने आया है। स्कैमर्स ने आर्टिफिशल इंटेलीजेंस के जरिये एक युवक की फेक आवाज तैयार की और उसके जरिये उसके चाचा 50 हजार रुपए वसूल लिए। जब चाचा की भतीजे से बात हुई तब जाकर ठगी का खुलासा हुआ है।
संबंधित खबरें
End Of Feed