WhatsApp पर भरे पड़े हैं ठग, नए-नए पैंतरों से लोगों को लूट रहे, आंकड़े चौंकाने वाले
WhatsApp पर ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और अब ये जालसाज नए-नए पैंतारों से लोगों को ठगी का शिकार बनाने लगे हैं। हाल में इसपर ट्रूकॉलर की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताए गए आंकड़े चौंकाने वाले हैं।
Online Scam के इन मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है और Truecaller का आंकड़ा इसी बात की गवाही दे रहा है।
- नए-नए पैंतरों से हो रही ठगी
- होने लगा है एआई का उपयोग
- रिपोर्ट के आंकड़े चौंकाने वाले
WhatsApp New Scam Tactics: व्हाट्एप यूजर्स के लिए अब चैट का ये प्लेटफॉर्म उनके बैंक अकाउंट के लिए बड़ा खतरा बन चुका है। यहां ठग लगातार लोगों के खातों पर सेंध लगा रहे हैं जिससे लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। स्कैम के इन मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है और ट्रूकॉलर का आंकड़ा इसी बात की गवाही भी दे रहा है। हाल में सामने आई एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि भारत के मोबइल फोन यूजर्स को रोजाना औसत 17 स्पैम कॉल आते हैं। रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि स्पैम से प्रभावित देशों में जहां भारत का स्थान 2020 में 9वां था, वो 2021 में चौथा हो गया है।
व्हाट्एप पर अननोन नंबर से आता है कॉल
फरवरी 2023 में दिल्ली बेस्ड एक कम्यूनिटी सोशल नेटवर्क लोकलसर्कल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 95 फीसदी व्हाट्सएप यूजर्स रोजाना कई अपचाहे विज्ञापन देखते हैं। ठग यूजर्स को अननोन नंबर से वीडियो या ऑडियो कॉल करके भी उन्हें लूट रहे हैं। इसमें अब एआई भी शामिल हो गया है और अपने परिवार वालों की फेक आवाज सुनकर लोग ठगी का शिकार होने लगे हैं।
किया जा रहा इसे रोकने का काम
ट्राई ने भी इसपर जवाब देते हुए कहा है कि लोगों को ठगी से बचाने के लिए रेगुलेटरी लंबे समय से काम कर रही है, इसके अलावा व्हाट्सएप ने भी लोगों को ठगी से बचाने की कोशिश का दावा किया है। व्हाट्सएप ने कहा है कि बीते कुछ सालों में एआई पर बड़ा निवेश किया गया है जिससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके।
बैंक कर्मचारी बनकर करते हैं बात
सामान्य कॉल के साथ अब व्हाट्सएप पर जालसाज बैंक कर्मचारी बनकर लोगों से बात करते हैं और उनका पिन नंबर, आधार नंबर के साथ एटीएम का पिन नंबर भी मांगते हैं। लोगों को उनका खाता ब्लॉक करने के नाम पर पहले डराया जाता है, बात में ओटीपी पता लगते ही ये ठक लोगों का खाता खाली कर देते हैं। इसके अलावा लॉटरी जीतने और कई अन्य पैंतरे भी ठग अपनाते रहते हैं।
चौंकाने वाले हैं रिपोर्ट के आंकड़े
हाल में जारी इस रिपोर्ट में सामने आया है कि सिर्फ एक स्पैमन ने 2021 में देश के 202 मिलियन यानी 20 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को कॉल किया है। रोजाना करीब 6,64,000 लोग, हर घंटे करीब 27,000 लोग। ये आंकड़ा चौंकाने वाला जरूर है, लेकिन सही है। बताया गया है कि ग्रामीण इलाकों में छोटे स्तर की ठगी का सबसे ज्यादा ट्रेंड ठगों में है जो केवासी को लेकर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited