WhatsApp पर भरे पड़े हैं ठग, नए-नए पैंतरों से लोगों को लूट रहे, आंकड़े चौंकाने वाले

WhatsApp पर ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और अब ये जालसाज नए-नए पैंतारों से लोगों को ठगी का शिकार बनाने लगे हैं। हाल में इसपर ट्रूकॉलर की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताए गए आंकड़े चौंकाने वाले हैं।

Online Scam के इन मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है और Truecaller का आंकड़ा इसी बात की गवाही दे रहा है

मुख्य बातें
  • नए-नए पैंतरों से हो रही ठगी
  • होने लगा है एआई का उपयोग
  • रिपोर्ट के आंकड़े चौंकाने वाले

WhatsApp New Scam Tactics: व्हाट्एप यूजर्स के लिए अब चैट का ये प्लेटफॉर्म उनके बैंक अकाउंट के लिए बड़ा खतरा बन चुका है। यहां ठग लगातार लोगों के खातों पर सेंध लगा रहे हैं जिससे लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। स्कैम के इन मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है और ट्रूकॉलर का आंकड़ा इसी बात की गवाही भी दे रहा है। हाल में सामने आई एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि भारत के मोबइल फोन यूजर्स को रोजाना औसत 17 स्पैम कॉल आते हैं। रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि स्पैम से प्रभावित देशों में जहां भारत का स्थान 2020 में 9वां था, वो 2021 में चौथा हो गया है।

व्हाट्एप पर अननोन नंबर से आता है कॉल

फरवरी 2023 में दिल्ली बेस्ड एक कम्यूनिटी सोशल नेटवर्क लोकलसर्कल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 95 फीसदी व्हाट्सएप यूजर्स रोजाना कई अपचाहे विज्ञापन देखते हैं। ठग यूजर्स को अननोन नंबर से वीडियो या ऑडियो कॉल करके भी उन्हें लूट रहे हैं। इसमें अब एआई भी शामिल हो गया है और अपने परिवार वालों की फेक आवाज सुनकर लोग ठगी का शिकार होने लगे हैं।

End Of Feed