AI का इस्तेमाल करेगा SEBI, 2 साल में 1000 IPO होंगे प्रोसेस

SEBI To Use AI: सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कहा कि आईपीओ के आवेदनों को रिव्यू करने के लिए नियामक एआई को अपना रहा है। इससे अगले दो साल में 1,000 के करीब आईपीओ प्रोसेस होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि नया टेम्प्लेट "रिक्त स्थान भरें" फॉर्मेट में होगा।

SEBI (Image Source: iStockphoto)

SEBI To Use AI: सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) अब कंपनियों द्वारा दायर किए जाने वाले इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) आवेदनों को प्रोसेस करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करेगा। सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने यह इसको लेकर घोषणा की है।

दो साल में 1,000 से ज्यादा IPO होंगे प्रोसेस

सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कहा कि आईपीओ के आवेदनों को रिव्यू करने के लिए नियामक एआई को अपना रहा है। इससे अगले दो साल में 1,000 के करीब आईपीओ प्रोसेस होने की संभावना है। एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट बैंकर्स ऑफ इंडिया (एआईबीआई) के वार्षिक सम्मेलन में बोलते हुए बुच ने कहा कि सेबी कंपनियों और उनके मर्चेंट बैंकरों के लिए फाइलिंग प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए एक स्टैंडर्ड आईपीओ टेम्पलेट पर काम कर रहा है।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नया टेम्प्लेट "रिक्त स्थान भरें" फॉर्मेट में होगा। कोई भी जानकारी जो स्टैंडर्ड फॉर्मेट में फिट नहीं होगी, उसकी बारीकी से समीक्षा के लिए अलग से चिह्नित किया जाएगा। इस सिस्टम का उद्देश्य आईपीओ दस्तावेजों को दो भागों में विभाजित करना है, जिसमें स्टैंडर्ड और विशेष जानकारी शामिल होगी।

End Of Feed