खतरे में Apple यूजर्स! सरकार ने जारी किया हाई रिस्क अलर्ट, देख लें लिस्ट

Security Alert For Apple Users: इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने एप्पल यूजर्स को अलर्ट किया है। सुरक्षा समस्या से प्रभावित एप्पल सॉफ्टवेयर वर्जन में iPhone 15 Pro Max, iMac और यहां तक कि Vision Pro हेडसेट जैसे लेटेस्ट डिवाइस शामिल हैं।

Security Alert For Apple Users (image-canva)

Security Alert For Apple Users: इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने एप्पल डिवाइस के लिए हाई रिस्क अलर्ट जारी किया है। 2 अगस्त को जारी की गई इस एडवाइजरी में iPhone, iPad, Mac और अन्य डिवाइस सहित विभिन्न एप्पल डिवाइस को हाई रिस्क वाली सुरक्षा समस्याओं में फ्लैग किया गया है।

सर्ट-इन ने किया एप्पल यूजर्स को किया अलर्ट

CERT-In ने अपनी एडवाइजरी में एप्पल प्रोडक्ट में कई सुरक्षा कमजोरिया बताई गई हैं, जो हमलावर को संवेदनशील जानकारी तक पहुंचने, मनमाना कोड निष्पादित करने, सुरक्षा लेयर को बायपास करने और सर्विस को बंद करने (DoS) का कारण बन सकती हैं। इस कमजोरियों की मदद से टारगेट सिस्टम पर स्पूफिंग भी की जा सकती है। CERT-In ने एप्पल यूजर्स को एप्पल वेबसाइट पर सपोर्ट पेज पर जाने और इन समस्या को चेक करने के लिए कहा है।

End Of Feed