बाढ़-बारिश-तूफान आने से पहले ही अलर्ट कर देगा स्मार्टफोन, कर लें ये सेटिंग

Severe Warning Alert System On Phone: आप अपने iPhone या Android फोन पर गंभीर मौसम अलर्ट एक्टिवेट करके, आप अलर्ट रह सकते हैं और प्रतिकूल मौसम की स्थिति होने पर आवश्यक सावधानी बरत सकते हैं। अब स्मार्टफोन को बिल्ट-इन सीवियर वार्निंग अलर्ट सिस्टम से लैस किया जाता है।

Severe Warning Alert System On Phone

Severe Warning Alert System On Phone: बाढ़-बारिश और तूफान जैसा गंभीर मौसम किसी भी समय आ सकता है, इसलिए तैयार रहना महत्वपूर्ण है। आज कल कभी भी किसी भी मौसम में भारी बारिश और तूफान जैसी स्थिति बन जाती है, जिससे जान-माल की हानि तक होती है। हालांकि, स्मार्टफोन हमें इन गंभीर मौसम की पहले से सूचना देकर अलर्ट कर सकता है। आप अपने iPhone या Android फोन पर गंभीर मौसम अलर्ट एक्टिवेट करके, आप अलर्ट रह सकते हैं और प्रतिकूल मौसम की स्थिति होने पर आवश्यक सावधानी बरत सकते हैं। यहां हम स्मार्टफोन पर गंभीर मौसम अलर्ट नोटिफिकेशन को ऑन करने का तरीका बता रहे हैं चलिए जानते हैं।

संबंधित खबरें

Severe Warning Alert System: एंड्रॉयड फोन में ऐसे ऑन करें वेदर अलर्ट

संबंधित खबरें

आमतौर पर, एंड्रॉयड फोन में इन-बिल्ट वेदर अलर्ट ऐप आते हैं, लेकिन कई फोन गंभीर मौसम अलर्ट नोटिफिकेशन फीचर से लैस नहीं होते हैं। हालांकि, ऐसा बहुत ही कम स्मार्टफोन में होता है। अब स्मार्टफोन को बिल्ट-इन सीवियर वार्निंग अलर्ट सिस्टम से लैस किया जाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed