Smallest Mobile In the World: अंगूठे से छोटा और सिक्के से हल्का है ये मोबाइल फोन, कमाल के फीचर्स
Smallest Mobile In the World: अब तक आपने दुनिया के सबसे पुराना मोबाइल देखा होगा। लेकिन यहां हम आपको सबसे छोटे माबाइल फोन के बारे में बताएंगे। बता दें इस मोबाइल का नाम Zanco tiny t1 है। मोबाइल की लंबाई अंगूठे से छोटी और वजन 10 रुपये के सिक्के से कम है।
Smallest Mobile In the World: ये है दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल फोन
Smallest Mobile In the World, India: इन दिनों बाजार में एक के बाद एक स्मार्ट फोन लॉन्च हो (World Smallest Mobile Phone) रहे हैं। लेकिन यहां हम आपको एक ऐसे मोबाइल फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी लंबाई अंगूठे से छोटी और वजन 10 रुपये के सिक्के से भी हल्का है। यदि लंबाई में आप इसकी तुलना माचिस की डिब्बी से करें तो गलत (World Smallest Mobile) नहीं होगा। बता दें ये दुनिया के सबसे छोटे मोबाइल फोन की लिस्ट में पहले नंबर पर है, लेकिन इसके फीचर्स आपको हैरान कर देंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि, आखिर इस मोबाइल का नाम (World Smallest Mobile Price) क्या है।
बता दें इस मोबाइल का नाम Zanco tiny t1 है। यह दुनिया का सबसे छोटा और कमाल का स्मार्ट फोन है। मोबाइल इतना छोटा है कि आप अपनी हथेली में एक साथ तीन से चार फोन पकड़ सकते हैं। इस मोबाइल फोन को देखते ही पुराने दिनों की यादें ताजा हो जाती हैं। फोन की लंबाई आईफोन से करीब 4 गुना छोटी है। मोबाइल फोन का डिस्प्ले करीब 0.66 इंच का है। कनेक्टिविटी के हिसाब से इसमें आप ब्लटूथ से लेकर ईयरबड सबकुछ कनेक्ट कर सकते हैं। यहां आप दुनिया के सबसे छोटे मोबाइल फोन के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।
Smallest Mobile In the World: दुनिया के सबसे छोटे मोबाइल की खासियतजैंको टिनी टी 1 सिंगल सिम मोबाइल है। यह केवल नैनो सिम सपोर्ट करता है। सात ही इसमें केवल 2G नेटवर्क सपोर्ट करता है। इस मोबाइल की खास बात यह है कि, एक बार चार्ज करने के बाद आप 180 मिनट तक इससे लगातार बात कर सकते हैं। साथ ही फोन एक बार मोबाइल की चार्जिंग फुल होने के बाद यह करीब तीन दिनों तक चलता है। मोबाइल का डाइमेंशन 46.7*7*21*12 मिलीमीटर है।
Smallest Mobile In India: मोबाइल का वजन मात्र 13 ग्रामबता दें इस मोबाइल यह मोबाइल फोन 10 रुपये के सिक्के से भी हल्का है। इसका वजन करीब 13 ग्राम है। यूजर कॉन्टेक्ट यानी फोनहुक में एक बार में केवल 300 नंबर सेव कर सकते हैं। साथ ही इसमें एक बार में 50 मैसेज स्टोर हो सकता है। मोबाइल में मेमोरी का स्पेस नहीं है। ऐसे में आपको और मैसेज के लिए पुराने मैसेजेस डिलीट करना होगा।
World Smallest Mobile Phone: आउटगोइंग और इनकमिंग के लिए शानदारZanco tiny t1 में ब्लूटूठ और माइक्रो यूएसबी कनेक्टिविटी फीचर उपलब्ध है। हालांकि आप आप इसमें इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। आउटगोइंग और इनकमिग के लिए ये मोबाइल बेहद शानदार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
साइबर सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में भारतीय कंपनियां, 10 में से 9 कारोबारी बढ़ाएंगे इसका बजट
Technology News: भारत की टेक रिटेल और ड्यूरेबल मार्केट में वृद्धि, 10% उछाल के साथ यहां पहुंची मार्केट
एक महीने में ही Jio-Airtel-Vi के 1 करोड़ ग्राहक कम, BSNL ने मचाई तबाही!
भारत आ रहे यह पांच दमदार स्मार्टफोन, मार्केट में मचाएंगे तबाही! Oneplus-Realme भी लिस्ट में शामिल
भारत में लॉन्च हुआ Vivo का दमदार स्मार्टफोन, 32MP सेल्फी कैमरे के साथ मिलेगी 80W चार्जिंग, जानें कीमत और फीचर्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited