फोन बैटरी बार-बार हो रही डिस्चार्ज, तो कर लें ये सेटिंग्स तुरंत मिलेगा छुटकारा

अपने फोन को समय-समय पर अपडेट करते रहें, कंपनी अपडेट के जरिए कई फीचर्स देती है। इसके लिए आपके फोन की बैटरी भी फास्ट चार्ज होती है और फोन के धीमें या लैग होने की भी समस्या नहीं होती है।

फोन को चार्ज करने के लिए कंपनी के चार्जर का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

Smartphone Charging Tips and Tricks: बार-बार फोन डिस्चार्ज होने और धीरे चार्ज होने से काफी परेशानी होती है। अगर आप फोन के बार-बार डिस्चार्ज होने से परेशान हैं तो आज से ये परेशानी इन ट्रिक से दूर हो सकती है।

संबंधित खबरें

फोन की सेटिंग बदलें

फोन को फास्ट चार्ज करने में फोन की सेटिंग काम आ सकती है। फोन के About phone विकल्प को ओपन करें। इसके बाद आपको वहां सबसे नीचे स्क्रॉल करने पर Build number पर 6-7 बार टैप करना है, जिसके बाद Developer options खुल जाएगा।

संबंधित खबरें

डेवलपर्स विकल्प आएगा काम

संबंधित खबरें
End Of Feed