Smartphone Under Ten Thousand: बजट फोन की तलाश होगी खत्म, आ गया 8499 रुपये में 50MP कैमरे वाला Motorola का धांसू फोन

Smartphone Under Ten Thousand: यदि आप 9,000 रुपये से कम कीमत के फोन की तलाश कर रहे हैं तो Motorola G14 स्मार्टफोन आपके लिए अच्छा विकल्प बन सकता है।

Motorola G14

फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Smartphone Under Ten Thousand: फ्लिपकार्ट की सुपर वैल्यूज डेज सेल की शुरुआत हो चुकी है। यह 21 दिसंबर तक चलेगी। आज हम इसी सेल बिक रहे एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोने के बारे में बता रहे हैं। यदि आप 9,000 रुपये से कम कीमत के फोन की तलाश कर रहे हैं तो Motorola G14 स्मार्टफोन आपके लिए अच्छा विकल्प बन सकता है। इस फोन की वैसे कीमत तो 12,999 रुपये है लेकिन सेल के जरिए आप 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन के वैरिएंट को 34 फीसदी की छूट के साथ 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं यदि आप अपने पुराने फोन के बदले इस फोन को खरीदेंगे तो आपको 7,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड पर 5 फीसदी तक के कैशबैक की पेशकश की जा रही है। वहीं इस फोन को आप 299 रुपये की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

अब फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जान लीजिए

इस बजट स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.5 इंच का LCD पैनल होगा। इस डिस्प्ले के सेंटर में पंच-होल होगा जो फुल एचडी+ रेजॉलूशन से लैस है। फोन का खास फ्लैट डिजाइन इसके लुक को बेहद स्टाइलिश और प्रीमियम बनाता है। फोन 4जीबी LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Unisoc T616 चिपसेट दिया गया है।

50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

5000mAh की दमदार बैटरी

फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर काम करता है। कंपनी इस फोन को ऐंड्रॉयड 14 अपग्रेड के साथ तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी देगी। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited