Smartwatch: 2024 में दुनियाभर में बढ़ेगी स्मार्टवॉच की मांग, कारण जान आप भी करेंगे खरीदने की तैयारी
Smartwatch Market Grow in 2024: स्मार्टवॉच में ब्लड प्रेशर की निगरानी और स्लीप एपनिया का पता लगाने जैसी नई फिटनेस और स्वास्थ्य फीचर्स भी शामिल हैं। इस क्षेत्र में और डेवलपमेंट होने की संभावना है।
Smartwatch Market Grow in 2024
क्या कहती है रिसर्च
मार्केट रिसर्च फर्म कैनालिस के शोध एनालिस्ट जैक लीथेम ने कहा, ''विक्रेताओं का लक्ष्य आगामी हार्डवेयर सुधारों के साथ एडवांस स्मार्टवॉच को बढ़ावा देकर शिपमेंट राजस्व को बढ़ावा देना है, जिसमें महत्वपूर्ण बैटरी लाइफ और प्रीमियम डिवाइसों पर माइक्रो-एलईडी स्क्रीन की संभावित पहुंच शामिल है।''
लीथेम ने कहा, "अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय व्यापार आयोग (आईटीसी) द्वारा हाल ही में लगाए गए प्रतिबंध के संबंध में पहली जनरेशन के उपकरणों से अमेरिकी मार्केट में खोए गए अधिकांश शिपमेंट के लिए जिम्मेदार होने की उम्मीद है।"
फिटनेस के लिए हैं मददगार
स्मार्टवॉच में ब्लड प्रेशर की निगरानी और स्लीप एपनिया का पता लगाने जैसी नई फिटनेस और स्वास्थ्य फीचर्स भी शामिल हैं। बता दें कि एप्पल वॉच इस मामले में काफी अच्छा काम करती हैं और इस क्षेत्र में और डेवलपमेंट होने की संभावना है।
रिसर्च मैनेजर सिंथिया चेन ने कहा कि एडवांस स्मार्टवॉच की ओर विश्व में बदलाव उभरते क्षेत्रों में सबसे अधिक स्पष्ट होगा। मध्य पूर्व और मध्य और पूर्वी यूरोप में 2024 में स्मार्टवॉच शिपमेंट में क्रमश 27 प्रतिशत और 22 प्रतिशत की वृद्धि देखे जाने की उम्मीद है। वहीं स्मार्ट बैंड बाजार 2024 में 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अधिक महत्वपूर्ण ग्रोथ के लिए तैयार है।
भारत में 22% बढ़ेगी मांग
यह ग्रोथ मुख्य रूप से उभरते बाजारों विशेषकर भारत में बुनियादी वॉच शिपमेंट में 22 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि से प्रेरित है। रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि यह वृद्धि स्मार्टवॉच की बिक्री में 9 प्रतिशत की कमी और बेसिक बैंड शिपमेंट में 10 प्रतिशत की कमी को प्रभावी ढंग से संतुलित करती है।
लीथेम ने कहा, ''बेसिक घड़ियां 2023 में एक असाधारण ट्रेंड के रूप में उभरीं। इस साल बैंड शिपमेंट में इस श्रेणी की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से अधिक होने की उम्मीद है।''
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें
10 रुपये से भी कम खर्च में Jio दे रहा ये दो सस्ते रिचार्ज, अभी जान लें क्या मिलेंगे फायदे
एक्स में फिर से होगी छंटनी, एलन मस्क की कंपनी कई कर्मचारियों को निकालेगी: रिपोर्ट
Samsung Galaxy S25 सीरीज की लॉन्च तारीख आई सामने, फीचर्स भी जानें
एलन मस्क की बढ़ीं मुश्किलें! पूर्व CEO पराग अग्रवाल को मिली मुकदमा चलाने अनुमति
IRCTC वेबसाइट डाउन, टिकट बुकिंग में आ रही दिक्कत, सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे यूजर्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited