Smartwatch: 2024 में दुनियाभर में बढ़ेगी स्मार्टवॉच की मांग, कारण जान आप भी करेंगे खरीदने की तैयारी

Smartwatch Market Grow in 2024: स्मार्टवॉच में ब्लड प्रेशर की निगरानी और स्लीप एपनिया का पता लगाने जैसी नई फिटनेस और स्वास्थ्य फीचर्स भी शामिल हैं। इस क्षेत्र में और डेवलपमेंट होने की संभावना है।

Smartwatch Market Grow in 2024

Smartwatch Market Grow in 2024: इस साल 8.3 करोड़ यूनिट की अनुमानित शिपमेंट के साथ स्मार्टवॉच की बिक्री में विश्‍व स्तर पर 17 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है। शुरुआत में बुनियादी या किफायती स्मार्टवॉच की ओर आकर्षित हुए यूजर्स अब लेटेस्ट फीचर वाली स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं, खासकर वे जिन्होंने महामारी के दौरान डिवाइस खरीदी थी। यानी स्मार्टवॉच को स्वास्थ्य के लिए उपयोगी माना जा रहा है।

क्या कहती है रिसर्च

मार्केट रिसर्च फर्म कैनालिस के शोध एनालिस्ट जैक लीथेम ने कहा, ''विक्रेताओं का लक्ष्य आगामी हार्डवेयर सुधारों के साथ एडवांस स्मार्टवॉच को बढ़ावा देकर शिपमेंट राजस्व को बढ़ावा देना है, जिसमें महत्वपूर्ण बैटरी लाइफ और प्रीमियम डिवाइसों पर माइक्रो-एलईडी स्क्रीन की संभावित पहुंच शामिल है।''
End of Article
    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी त...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed