Snapchat को मिली AI की शक्तियां, चैट एडिट भी कर सकेंगे, ऐसे करें इस्तेमाल

Snapchat Gets AI Makeover: स्नैपचैट के नए अपडेट को एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है। इनमें से कुछ फीचर्स स्नैपचैट+ यूजर्स तक लिमिट किए गए हैं। यानी इन फीचर्स का इस्तेमाल केवल पेड यूजर्स ही कर सकेंगे।

Snapchat Gets AI Makeover

Snapchat Gets AI Makeover

Snapchat Gets AI Makeover: यदि आप मल्टीमीडिया इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अब यह ऐप और भी मजेदार होने वाला है। स्नैपचैट ने अपने लेटेस्ट अपडेट के साथ चैट को एडिट करने और रिमाइंडर सेट करने जैसे फीचर्स को एड कर लिया है। इसने कुछ और जेनरेटिव एआई-संचालित फीचर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा AI बैकग्राउंड जनरेटर और OpenAI के GPT के कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। यूजर्स अब किसी मैसेज पर रिएक्ट करने के लिए किसी भी इमोजी का उपयोग कर सकते हैं। यह पहले चुनिंदा रिएक्शन और Bitmoji तक ही सीमित था।

मैसेज भेजने के बाद भी बदल सकेंगे

स्नैपचैट के नए अपडेट को एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है। इनमें से कुछ फीचर्स स्नैपचैट+ यूजर्स तक लिमिट किए गए हैं। यानी इन फीचर्स का इस्तेमाल केवल पेड यूजर्स ही कर सकेंगे। स्नैपचैट+ यूजर्स चैट को एडिट कर सकेंगे। इन यूजर्स के पास अब टेक्स्ट मैसेज भेजने के बाद उसमें टाइपो एरर को ठीक करने के लिए पांच मिनट तक का समय होगा। बता दें कि मैसेज एडिट वाला यह फीचर व्हाट्सएप पर भी मिलता है, जो सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: सबसे कम कीमत में iPhone 15 होगा आपका, Flipkart पर मिल रहा दमदार डिस्काउंट, जानें सभी ऑफर्स

My AI Reminders: क्या है नया

स्नैपचैट पर 'माई एआई रिमाइंडर' नाम का नया जेनरेटिव एआई फीचर भी आ गया है। यह फीचर यूजर्स को अपकमिंग डेडलाइन याद रखने में मदद कर सकता है। यूजर्स केवल एक साधारण टेक्स्ट भेजकर 'माई एआई चैटबॉट' से इन-ऐप काउंटडाउन सेट करने के लिए भी कह सकते हैं।

AI फीचर्स से बदल जाएगा एक्सपीरियंस

स्नैपचैट कस्टम बिटमोजी लुक बनाने के लिए एआई का भी उ पयोग कर रहा है, जिसमें 'वाइब्रेंट ग्रैफिटी' या 'स्कल फ्लावर' जैसे विभिन्न फैब्रिक पैटर्न बनाने की क्षमता शामिल है, और इन पैटर्न को यूजर्स की पसंद के हिसाब से भी कस्टमाइज किया जा सकता है। स्नैपचैट लेंस में 90 के दशक के एआई लेंस फिल्टर भी एआई सपोर्ट के साथ आते हैं। यह आपकी सेल्फी को 90 के दशक की शुरुआत की तस्वीर में बदल सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited