Snapchat को मिली AI की शक्तियां, चैट एडिट भी कर सकेंगे, ऐसे करें इस्तेमाल

Snapchat Gets AI Makeover: स्नैपचैट के नए अपडेट को एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है। इनमें से कुछ फीचर्स स्नैपचैट+ यूजर्स तक लिमिट किए गए हैं। यानी इन फीचर्स का इस्तेमाल केवल पेड यूजर्स ही कर सकेंगे।

Snapchat Gets AI Makeover

Snapchat Gets AI Makeover: यदि आप मल्टीमीडिया इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अब यह ऐप और भी मजेदार होने वाला है। स्नैपचैट ने अपने लेटेस्ट अपडेट के साथ चैट को एडिट करने और रिमाइंडर सेट करने जैसे फीचर्स को एड कर लिया है। इसने कुछ और जेनरेटिव एआई-संचालित फीचर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा AI बैकग्राउंड जनरेटर और OpenAI के GPT के कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। यूजर्स अब किसी मैसेज पर रिएक्ट करने के लिए किसी भी इमोजी का उपयोग कर सकते हैं। यह पहले चुनिंदा रिएक्शन और Bitmoji तक ही सीमित था।

मैसेज भेजने के बाद भी बदल सकेंगे

स्नैपचैट के नए अपडेट को एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है। इनमें से कुछ फीचर्स स्नैपचैट+ यूजर्स तक लिमिट किए गए हैं। यानी इन फीचर्स का इस्तेमाल केवल पेड यूजर्स ही कर सकेंगे। स्नैपचैट+ यूजर्स चैट को एडिट कर सकेंगे। इन यूजर्स के पास अब टेक्स्ट मैसेज भेजने के बाद उसमें टाइपो एरर को ठीक करने के लिए पांच मिनट तक का समय होगा। बता दें कि मैसेज एडिट वाला यह फीचर व्हाट्सएप पर भी मिलता है, जो सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है।

End Of Feed