दिनभर चलेगा ये धांसू AC फिर भी बिजली का बिल आएगा ‘जीरो’, जानें कीमत

गर्मी का मौसम आ चुका है और अब AC & Cooler की भारी डिमांड मार्केट में देखने को मिलेगी. Solar AC भी एक जानदार विकल्प बनकर सामने आया है जिसे दिनभर चलाने पर भी कोई बिजली का बिल आपको नहीं भरना पड़ेगा.

सोलर एसी को स्प्लिट और विंडो दोनों विकल्पों में खरीदा जा सकता है.

मुख्य बातें
  • दिनभर चलेगा एसी और बिल आएगा जीरो
  • स्टैंडर्ड मॉडल से महंगा, लेकिन सेविंग धांसू
  • जोरदार विकल्प बनकर आया सोलर एसी

Solar AC Offering Huge Saving: गर्मी का सीजन दस्तक दे चुका है और अब ना सिर्फ एसी-कूलर की बिक्री बढ़ेगी, बल्कि बिजली का बिल भी जेब ढीली करने पर मजबूर कर देगा. आसान किस्तों में आप एसी बहुत आसानी से खरीद सकते हैं, लेकिन इसे चलाने के बाद आया बिजली का बिल आपको 440 वॉट का झटका देता है. यहां हम आपको एक ऐसे एसी के बारे में बता रहे हैं जिसे चलाने पर कोई बिल नहीं आता, 24 घंटे चलाएंगे फिर भी 0 बिल आएगा. बात कर रहे हैं सोलर एसी की जो 0.8 टन, 1 टन, 1.5 टन और 2 टन क्षमता के साथ बिक रहा है.

विंडो और स्प्लिट दोनों विकल्प

सोलर एसी को स्प्लिट और विंडो दोनों विकल्पों में खरीदा जा सकता है, इन विकल्पों के साथ ग्राहकों को अपने घर के हिसाब से विंडो या स्प्लिट एसी का सही विकल्प चुनने को मिलता है. यहां सबसे बड़ा मुद्दा इसकी कीमत का है जो स्टैंडर्ड एयर कंडिशनर से काफी ज्यादा है, हालांकि बिजली का बिल नहीं आता, ऐसे में इस कीमत की भरपाई 1-2 साल में ही हो जाती है. जहां 25-35 हजार की रेंज में आपको अच्छा एसी मिलता है, वहीं 1 टन का सोलर एसी जहां 1 लाख रुपये का मिल रहा है. इसके अलावा 1.5 टन के सोलर एसी की कीमत 2 लाख रुपये होगी.

End Of Feed