दिनभर चलेगा ये धांसू AC फिर भी बिजली का बिल आएगा ‘जीरो’, जानें कीमत
गर्मी का मौसम आ चुका है और अब AC & Cooler की भारी डिमांड मार्केट में देखने को मिलेगी. Solar AC भी एक जानदार विकल्प बनकर सामने आया है जिसे दिनभर चलाने पर भी कोई बिजली का बिल आपको नहीं भरना पड़ेगा.
सोलर एसी को स्प्लिट और विंडो दोनों विकल्पों में खरीदा जा सकता है.
मुख्य बातें
- दिनभर चलेगा एसी और बिल आएगा जीरो
- स्टैंडर्ड मॉडल से महंगा, लेकिन सेविंग धांसू
- जोरदार विकल्प बनकर आया सोलर एसी
Solar AC Offering Huge Saving: गर्मी का सीजन दस्तक दे चुका है और अब ना सिर्फ एसी-कूलर की बिक्री बढ़ेगी, बल्कि बिजली का बिल भी जेब ढीली करने पर मजबूर कर देगा. आसान किस्तों में आप एसी बहुत आसानी से खरीद सकते हैं, लेकिन इसे चलाने के बाद आया बिजली का बिल आपको 440 वॉट का झटका देता है. यहां हम आपको एक ऐसे एसी के बारे में बता रहे हैं जिसे चलाने पर कोई बिल नहीं आता, 24 घंटे चलाएंगे फिर भी 0 बिल आएगा. बात कर रहे हैं सोलर एसी की जो 0.8 टन, 1 टन, 1.5 टन और 2 टन क्षमता के साथ बिक रहा है.
विंडो और स्प्लिट दोनों विकल्प
सोलर एसी को स्प्लिट और विंडो दोनों विकल्पों में खरीदा जा सकता है, इन विकल्पों के साथ ग्राहकों को अपने घर के हिसाब से विंडो या स्प्लिट एसी का सही विकल्प चुनने को मिलता है. यहां सबसे बड़ा मुद्दा इसकी कीमत का है जो स्टैंडर्ड एयर कंडिशनर से काफी ज्यादा है, हालांकि बिजली का बिल नहीं आता, ऐसे में इस कीमत की भरपाई 1-2 साल में ही हो जाती है. जहां 25-35 हजार की रेंज में आपको अच्छा एसी मिलता है, वहीं 1 टन का सोलर एसी जहां 1 लाख रुपये का मिल रहा है. इसके अलावा 1.5 टन के सोलर एसी की कीमत 2 लाख रुपये होगी.
हर महीने होगी मोटी बचत
बतौर वन टाइम इंवेस्टमेंट सोलर एसी पर थोड़ी ज्यादा रकम खर्च की जा सकती है. अगर आप धड़ल्ले से भी इस एसी का इस्तेमाल करेंगे तो हर महीने बिजली के बिल पर खर्च होने वाले 5,000 रुपये बचाए जा सकते हैं. यहां 600-800 यूनिट बिजली भी बचाई जा सकती है. सोलर एसी में छत पर लगे पैनल की बैटरी बदलने का खर्च आता है जो लंबे अंतराल में आता है. इसके अलावा इस एसी का 25 साल तक आराम से इस्तेमाल भी किया जा सकता है. कुल मिलाकर पर्यावरण के लिए ये एसी बहुत अच्छा साबित होने वाला है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited