पृथ्वी के इस हिस्से से टकराया सौर तूफान, ब्लैक आउट का खतरा बढ़ा

आम तौर पर सौर तूफान का वास्ता धरती से नहीं होता है। लेकिन अगर सौर तूफान पृथ्वी से टकराए तो तबाही का आना निश्चित हो जाता है। हाल ही में दक्षिणी गोलार्ध में पृथ्वी का सामना सौर तूफान से हुआ जिसकी वजह से ब्लैक आउट का खतरा बढ़ गया।

धरती से टकराया सौर तूफान

सौर तूफान की जद में अगर कोई इलाका आ जाए तो नामोनिशां मिट जाता है। शुक्रवार को दक्षिण गोलार्ध में सोलर स्टॉर्म टकराया और उसकी वजह से ज्यादातर इलाकों में ब्लैक आउट का खतरा बढ़ गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed