Sony के नए ओपन-ईयर Earbuds, 22 घंटे की बैटरी लाइफ और दमदार साउंड से है लैस
Sony LinkBuds Open (WF-L910) TWS: डिवाइस में 11 मिमी ड्राइवर हाई-कम्पलाइन्स डायाफ्राम और नियोडिमियम मैग्नेट हैं। इसमें सोनी इंटीग्रेटेड प्रोसेसर V2 मिलता है। इसके अलावा इसमें डिजिटल साउंड एन्हांसमेंट इंजन (DSEE) है, जो अल्ट्रा-क्लियर और न्वाइज फ्री कॉल ऑफर करता है।
Sony LinkBuds Open
Sony LinkBuds Open (WF-L910) TWS: स्मार्टफोन ब्रांड सोनी ने भारत में अपनी नई ईयरफोन सोनी लिंकबड्स ओपन को लॉन्च कर दिया है। बड्स ओपन-ईयर डिजाइन में आते हैं, इसमें 11 मिमी रिंग के आकार की ड्राइवर यूनिट्स और 22 घंटे तक की कुल बैटरी लाइफ मिलती है। चलिए जानते हैं बड्स की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Sony LinkBuds Open Price: कितनी है कीमत
सोनी लिंकबड्स ओपन को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और व्हाइट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 19,990 रुपये है। बड्स को 24 अक्टूबर से अमेजन, फ्लिपकार्ट, सोनी सेंटर्स, सोनी के अधिकृत डीलर्स और देशभर के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
सोनी लिंकबड्स ओपन स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
सोनी WF-L910 (लिंकबड्स ओपन) वायरलेस ईयरबड्स में एक ओपन रिंग डिजाइन और एक हल्का, कॉम्पैक्ट डिजाइन मिलता है जो विभिन्न कानों के आकार के लिए सुरक्षित फिट के लिए तैयार किया गया है। सोनी का दावा है कि जियोमेट्रिक शेप कंफर्टेबल है, और ईयरबड्स IPX4 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ भी आते हैं।
ये भी पढ़ें:
डिवाइस में 11 मिमी ड्राइवर हाई-कम्पलाइन्स डायाफ्राम और नियोडिमियम मैग्नेट हैं। इसमें सोनी इंटीग्रेटेड प्रोसेसर V2 मिलता है। इसके अलावा इसमें डिजिटल साउंड एन्हांसमेंट इंजन (DSEE) है, जो अल्ट्रा-क्लियर और न्वाइज फ्री कॉल ऑफर करता है।
कैसी है बैटरी लाइफ
लिंकबड्स ओपन की बैटरी लाइफ के बारे में बात करें तो ईयरबड्स 22 घंटे तक का प्लेटाइम देते हैं। इसके अलावा, इसमें फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है, जो डिवाइस को चार्ज करने के सिर्फ तीन मिनट में 60 मिनट का प्लेबैक देता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited