Spacex Starship Launch: लॉन्च होने के 4 मिनट के अंदर ही आसमान में फटा दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट स्टारशिप

Spacex Starship Launch: लॉन्चिंग के चार मिनट के अंदर ही स्टारशिप आसमान में ही फट गया और कई टुकड़ों में बंट गया। इस विशालकाय रॉकेट को टेक्सास के बोका चिका में निजी स्पेसएक्स स्पेसपोर्ट स्टारबेस से सुबह 8:33 बजे केंद्रीय समय (1333 जीएमटी) पर सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था।

Spacex Starship Launch: लॉन्चिंग के बाद आसमान में फटा स्टारशिप (फोटो- @elonmusk)

मुख्य बातें
  • एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने किया है स्टारशिप का निर्माण
  • स्टारशिप का टेस्ट एक बार पहले भी चल चुका थाट
  • हवा में उड़ने के कुछ मिनट के भीतक ही नष्ट हुआ रॉकेट

Spacex Starship Launch: एलन मस्क के नेतृत्व वाली स्पेसएक्स ने गुरुवार को दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट- स्टारशिप को लॉन्च किया। इस रॉकेट की लॉन्चिंग तो ठीक रही, लेकिन जैसे ही यह हवा में ऊपर उठा, गड़बड़ी का अहसास होने लगा।

संबंधित खबरें

स्पेसएक्स ने किया है इसका निर्माण

संबंधित खबरें

लॉन्चिंग के चार मिनट के अंदर ही स्टारशिप आसमान में ही फट गया और कई टुकड़ों में बंट गया। स्पेसएक्स की स्टारशिप को मंगल ग्रह या फिर अन्य किसी ग्रह पर भेजने के लिए डिजाइन किया गया है। इस रॉकेट को दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने बनाया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed