Spotify Controversy: यूजर्स को सर्च में मिला अश्लील कंटेंट, कंपनी ने हटाया

Spotify Controversy: ऐसी रिपोर्ट्स भी हैं कि ऐप में यूजर्स की प्रोफाइल में अश्लील कंटेंट को ब्लॉक करने का विकल्प है, लेकिन यह फिल्टर चालू होने के बावजूद ऐसी सर्च में कुछ कंटेंट दिख जाते हैं। स्पॉटिफाई के नियमों के अनुसार, "अश्लीलता या यौन संतुष्टि के उद्देश्य से नग्नता या जननांगों का चित्रण" प्रतिबंधित है।

Spotify controversy

Spotify controversy

Spotify Controversy: मशहूर म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई हाल ही में विवादों में घिर गया, जब कुछ उपयोगकर्ताओं ने सर्च रिजल्ट्स में अश्लील कंटेंट देखा। स्पॉटिफाई के प्रवक्ता ने कहा कि यह कंटेंट प्लेटफॉर्म की पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण हटा दिया गया है।

ये भी पढ़ें: नए साल से पहले करा लें ये रिचार्ज, मिलेंगे फायदे ही फायदे

द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक रेडिट यूजर ने स्पॉटिफाई सर्च का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें रैपर एमआईए के लिए सर्च में "एक अश्लील वीडियो सुझावों में दिखा।" स्पॉटिफाई के प्रवक्ता ने कहा कि यह कंटेंट प्लेटफॉर्म की पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण हटा दिया गया है। स्पॉटिफाई की सामग्री मॉडरेशन पॉलिसी के अनुसार, जो भी कंटेंट यौन कंटेंट से संबंधित हो, उसे हटा दिया जाता है।

हाल ही में रेडिट पर कई पोस्ट्स में "सर्च रिजल्ट्स में अप्रत्याशित अश्लील वीडियो" और "एक उपयोगकर्ता के डिस्कवरी वीकली प्लेलिस्ट में इरॉटिक ऑडियो ट्रैक्स" के उदाहरण साझा किए गए हैं। 2022 में एक वाइस की रिपोर्ट ने दावा किया था कि "स्पॉटिफाई पर हार्डकोर सेक्स इमेज अपलोड करने की कोशिश करने वाले लोगों की संख्या चौंकाने वाली है।"

ऐसी रिपोर्ट्स भी हैं कि ऐप में उपयोगकर्ताओं की प्रोफाइल में अश्लील सामग्री को ब्लॉक करने का विकल्प है, लेकिन यह फ़िल्टर चालू होने के बावजूद ऐसी सर्च में कुछ सामग्री दिख जाती है। स्पॉटिफाई के नियमों के अनुसार, "अश्लीलता या यौन संतुष्टि के उद्देश्य से नग्नता या जननांगों का चित्रण" प्रतिबंधित है।

2008 में लॉन्च हुआ स्पॉटिफाई आज 100 मिलियन से ज्यादा गानों, 6 मिलियन पॉडकास्ट्स और 3.5 लाख ऑडियोबुक्स के साथ दुनिया का सबसे लोकप्रिय ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन गया है। स्पॉटिफाई के अनुसार, "हम 640 मिलियन उपयोगकर्ताओं और 252 मिलियन प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के साथ 180 से अधिक देशों में अपनी सेवाएं देते हैं।"

2024 की तीसरी तिमाही (30 सितंबर को समाप्त) में स्पॉटिफाई के प्रीमियम यूजर्स की संख्या बढ़कर 252 मिलियन हो गई। वहीं, कुल मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या साल-दर-साल 11% बढ़कर 640 मिलियन हो गई।

इनपुट-आईएएनएस

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited