Spotify Controversy: यूजर्स को सर्च में मिला अश्लील कंटेंट, कंपनी ने हटाया

Spotify Controversy: ऐसी रिपोर्ट्स भी हैं कि ऐप में यूजर्स की प्रोफाइल में अश्लील कंटेंट को ब्लॉक करने का विकल्प है, लेकिन यह फिल्टर चालू होने के बावजूद ऐसी सर्च में कुछ कंटेंट दिख जाते हैं। स्पॉटिफाई के नियमों के अनुसार, "अश्लीलता या यौन संतुष्टि के उद्देश्य से नग्नता या जननांगों का चित्रण" प्रतिबंधित है।

Spotify controversy

Spotify Controversy: मशहूर म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई हाल ही में विवादों में घिर गया, जब कुछ उपयोगकर्ताओं ने सर्च रिजल्ट्स में अश्लील कंटेंट देखा। स्पॉटिफाई के प्रवक्ता ने कहा कि यह कंटेंट प्लेटफॉर्म की पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण हटा दिया गया है।

द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक रेडिट यूजर ने स्पॉटिफाई सर्च का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें रैपर एमआईए के लिए सर्च में "एक अश्लील वीडियो सुझावों में दिखा।" स्पॉटिफाई के प्रवक्ता ने कहा कि यह कंटेंट प्लेटफॉर्म की पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण हटा दिया गया है। स्पॉटिफाई की सामग्री मॉडरेशन पॉलिसी के अनुसार, जो भी कंटेंट यौन कंटेंट से संबंधित हो, उसे हटा दिया जाता है।

End Of Feed