इस स्टार्टअप ने जॉब के लिए डाला पोस्ट, 48 घंटे में 3,000 से ज्यादा रिज्यूम आए

Springworks के फाउंडर और सीईओ को 48 घंटे के भीतर 3,000 रिज्यूम मिले हैं, यानी 3,000 से भी ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट के लिए अप्लाई किया है। इससे भारत में नौकरियों और वर्क फ्रॉम होम के तस्वीर साफ होती है।

ये नौकरी पर्मानेंट वर्क फ्रॉम होम है जिसकी जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई थी

मुख्य बातें
  • 48 घंटे में मिले 3,000 से ज्यादा रिज्यूम
  • पर्मानेंट वर्क फ्रॉम होम दे रही ये कंपनी
  • फाउंडर और सीईओ ने ट्विटर पर बताया
3000 Job Applications In 48 Hours: भारत में युवाओं के बीच नौकरियों की कितनी मारा-मारी चल रही है इस बात का अंदाजा हाल में सामने आई खबर से लगाया जा सकता है। बेंगलुरु में एक स्टार्टअप के फाउंडर और सीईओ को 48 घंटे के भीतर 3,000 रिज्यूम मिले हैं, यानी 3,000 से भी ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट के लिए अप्लाई किया है। ये नौकरी पर्मानेंट वर्क फ्रॉम होम है जिसकी जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई थी। इस आंत्रप्रेन्योर ने इसकी जानकारी ट्विटर पर देते हुए बताया कि किस तरह उन्हें शॉक लगा कि भारत में फिलहाल जॉब मार्केट की क्या दशा है।

अब तक मिल चकी 13,000 एप्लिकेशन

स्प्रिंगवर्क्स के सीईओ कार्तिक मंडाविले ने ट्विटर पर कहा, "अपनी वेबसाइट पर नौकरी पाने के लिए 48 घंटे में 3,000 रिज्यूम मिल चुके हैं। क्या जॉब मार्केट का इतना बुरा हाल है? ये हाल इस महीने की शुरुआती से जारी है और अब तक करीब 13,000 आवेदन जॉब के लिए मिल चुके हैं।" मंडाविले ले आगे कहा कि इस जॉब पोजिशन के लिए कोई प्रमोशन नहीं किया गया, यहां तक कि किसी प्लेटफॉर्म पर भी इसे नहीं दिखा गया। ये सिर्फ कंपनी की वेबसाइट देखकर किए गए आवेदन हैं।
End Of Feed