krishna Janmashtami 2024 Live Streaming: कृष्ण जन्माष्टमी 2024 लाइव टेलीकास्ट इस्कॉन टेम्पल; दिल्ली नोएडा, वृन्दावन, मुंबई, बैंगलोर, पुणे की यहां देखें ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

krishna Janmashtami 2024 Live Streaming, Iskcon Temple in Janmashtami Live Telecast Watch Online: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का सालभर से इंतजार कर रहे थे। आज वो घड़ी आ गई है। जन्माष्टमी पर व्रत उपवास करने के साथ नंदलाला का जन्मोत्सव मनाने के लिए कई लोगों ने घरों पर मावा, मेवा, मिश्री से भरपूर केक बनाकर तैयार किए हैं। इसे लल्ला का जन्म होते ही काटेंगे और उसका भोग लगाकर आपस में बांटकर खुखियां मनाएंगे।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी विशेष दर्शन लाइव यहां देखें।

krishna Janmashtami 2024 Live Streaming: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व देशभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर घरों और मंदिरों तैयारियों के साथ मेवा-मिष्ठान और कई प्रकार के स्वादिष्ट पकवान बनाकर तैयार किए गए हैं। सभी प्रमुख मंदिरों को सजाकर तैयार करने के साथ भगवान की मनोहारी नटखट लीलाओं की झांकियां सजाई जा चुकी हैं। इसे लेकर श्रद्धालुओं में बेहद उमंग और उत्साह का माहौल बना हुआ है। ऐसे यदि आप भी घर से विभिन्न शहरों की मंदिरों में हो रहे कृष्ण जन्मोत्सव को लाइव देखना चाहते हैं तो हम यहां आपको उसका तरीका बता रहे हैं।

वीडियो: इस्कॉन बैंगलोर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2024 लाइव | दर्शन, आरती, कीर्तन यहां देखे

Sri Krishna Janmashtami 2024 Live | Day 2 | Darshan | Arati | Kirtan | ISKCON Bangalore

Sri Krishna Janmashtami Special Darshan Live, ISKCON Delhi: इस्कॉन दिल्ली श्री कृष्ण जन्माष्टमी विशेष दर्शन लाइव यहां देखें

Darshan Arati & Guru Puja, Sri Krishna Janmashtami, ISKCON Vrindavan Live: इस्कॉन वृन्दावन श्रीकृष्णजन्माष्टमी दर्शन आरती एवं गुरु पूजा लाइव यहां देखें

ISKCON Juhu, Hare Krishna, ISKCON Temple Live: इस्कॉन जुहू श्री कृष्ण जन्माष्टमी विशेष दर्शन लाइव

बच्चों ने घरों पर रंग-बिरंगी लाइटें लगाकर राधा-कृष्ण, कंस वध, कंस कारागार, बर्फ एवं रुई से कैलाश पर्वत आदि जैसी मनोहारी झांकियां सजाई। युवाओं और बच्चों ने सजावटी समान पर पॉकेट मनी खर्च की। जन्माष्टमी से एक दिन पहले मंदिरों को रंग-बिरंगे फूलों के अलावा आकर्षक इलेक्ट्रॉनिक झालरों से सजाकर तैयार कर लिया गया। मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण की बाल एवं युवा अव्यवस्थाओं की लीलाओं की मनोहारी झांकियां सजाकर तैयार कर ली गई हैं।

End Of Feed